राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर पुलिस की सख्ती, अब तक 22 लाख 44 हजार लोगों के चालान, 2.57 लाख वाहन जब्त - राजस्थान में वाहन जब्त

राजस्थान में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने अब तक 22 लाख 44 हजार लोगों के चालान किए हैं और 2.57 लाख वाहन जब्त किए जा चुके हैं. राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है.

Rajasthan Police Strictness, कोरोना प्रोटोकॉल, पुलिस की कार्रवाई, Rajasthan News
राजस्थान में कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर पुलिस दिखा रही सख्ती

By

Published : May 22, 2021, 11:32 AM IST

जयपुर.देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से लॉकडाउन लगाया गया है. पुलिस की ओर से लॉकडाउन और कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करवाई जा रही है. उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई भी की जा रही है. पुलिस ने अब तक 22 लाख 44 हजार लोगों के चालान किए हैं और 2.57 लाख वाहन जब्त किए जा चुके हैं.

राजस्थान पुलिस महानिदेशक एमएल लाठर के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जा रही है. आपात स्थिति और अनुमत गतिविधियों के लिए ही घर से बाहर निकलने की अनुमति दी जाती है. मास्क पहनना और सामाजिक दूरी रखना समेत कोरोना से संबंधित सभी निर्देशों की पालना करना आवश्यक है. कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अनावश्यक घूमते हुए पाए जाने वालों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, जिन्हें कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव पाए जाने पर ही घर भेजा जाएगा. इसके साथ विधि के अनुरूप जुर्माना समेत अन्य कार्रवाई भी की जा रही है.

पढ़ें:तीन युवक पर जानलेवा हमला करने का मामलाः पुलिस ने 3 बदमाशों को किया गिरफ्तार

22 लाख 44 हजार लोगों के चालान
प्रदेश में कोरोना एडवाइजरी और नियमों की पालना के लिए राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 22 लाख 44 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान किया जा चुका है. गुरुवार को 25 हजार 470 चालान करके 3 लाख 84 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. एपिडेमिक अध्यादेश के तहत आप तक सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 4 लाख 60 हजार 706, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 21 हजार 141, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 17 लाख 473 लोगों के चालान किए गए हैं. गुरुवार को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर 891, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 114 और निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर 23052 लोगों के चालान किए गए हैं. सार्वजनिक स्थलों पर थूकने, शराब का सेवन करने और गुटका तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. निषेधाज्ञा और क्वारंटाइन मापदंडों का उल्लंघन करने पर अब तक 4890 एफआईआर दर्ज कर 12,137 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को 29 एफआईआर दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें:भिवाड़ी से चोरी की गई कैंटर और पिकअप हरियाणा के मेवात से बरामद, चोर फरार

2 लाख 57 वाहन हो चुके जब्त
निषेधाज्ञा और एमवी एक्ट के तहत अब तक 21 लाख 45 हजार 953 वाहनों का चालान और 2 लाख 57 हजार 621 वाहनों को जब्त किया गया है. इनसे 41.53 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है. गुरुवार को 7658 वाहनों का चालान किया गया और 1732 वाहनों को सीज किया गया. इसके साथ ही 13 लाख 74 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. सोशल मीडिया के दुरूपयोग के मामलों में अब तक 239 मुकदमें दर्ज कर 314 असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियोग दर्ज किया गया है और 276 को गिरफ्तार किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details