जयपुर. सेंट्रल आईबी की ओर से 15 अगस्त को लेकर जारी किए गए अलर्ट के बाद जयपुर पुलिस हरकत में आ गई है. इसके बाद अब पुलिस की ओर से लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी के सभी बस स्टॉप, बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके साथ ही राजधानी में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन की सघनता के साथ जांच की जा रही है.
पुलिस के आला अधिकारी लगातार मामले को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं. सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए रखने के लिए राजधानी के उन तमाम मार्गों पर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है, जिन रास्तों के माध्यम से होकर वाहन दूसरे राज्यों से जयपुर में प्रवेश करते हैं.