जयपुर.राजस्थान में 2 चरणों में नगर निगमों के चुनाव की घोषणा के बाद जयपुर में पहले और दूसरे चरण में होने वाले निगम मतदान को देखते हुए जयपुर पुलिस ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. राजधानी में पहले चरण में 29 अक्टूबर को जयपुर हेरिटेज और दूसरे चरण में 1 नवंबर को जयपुर ग्रेटर नगर निगम के लिए चुनाव होंगे. चुनाव की सुरक्षा व्यवस्थाओं के साथ ही मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मतदान केंद्र को सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी भी जयपुर पुलिस की रहेगी. जिसे देखते हुए एक ऑर्गेनाइज्ड तरीके से अतिरिक्त पुलिस फोर्स को मतदान केंद्रों पर तैनात किया जाएगा.
डीसीपी ईस्ट राहुल जैन ने बताया कि नगर निगम चुनाव को देखते हुए पुलिस की ओर से अवैध शराब, अवैध हथियार, नगदी और मादक पदार्थ को लेकर विशेष अभियान शुरू किया गया है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो पूर्व में मतदान की प्रक्रिया को बाधित कर चुके हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. चुनाव को शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने और मतदान केंद्र को सुरक्षित तरीके से सैनिटाइज करवाने की जिम्मेदारी भी पुलिस की रहेगी.
चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय को रोज भेजी जाती है रिपोर्ट
राहुल जैन ने बताया कि नगर निगम चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू होने के साथ ही जयपुर पुलिस की ओर से प्रतिदिन एक रिपोर्ट बनाई जाती है. जिसमें अवैध शराब के खिलाफ की गई कार्रवाई, हथियारों के खिलाफ की गई कार्रवाई, नगदी और मादक पदार्थों के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्यौरा होता है. इसके साथ ही ऐसे लोग जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उन्हें पाबंद किए जाने का ब्यौरा भी रिपोर्ट में दिया जाता है. प्रतिदिन यह रिपोर्ट चुनाव आयोग और पुलिस मुख्यालय में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को भेजी जाती है.