राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

डेढ़ माह की बच्ची को टनल के फुटपाथ पर छोड़ गई थी मां, मासूम के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस - डीसीपी ईस्ट राहुल जैन

जयपुर में एक टनल से एक बच्ची बरामद हुई थी. जिसको लेकर पुलिस अब तक लावारिस बच्ची के माता-पिता का या बच्ची को टनल में छोड़ के जाने वाले का पता नहीं लगा पाई है. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

जयपुर की खबर, टनल से बरामद बच्ची, GDP East Rahul Jain

By

Published : Oct 22, 2019, 5:37 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 6:21 PM IST

जयपुर.राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में घाट की गुनी टनल से बरामद हुई मासूम के परिजनों का पुलिस अब तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा पाई है. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में एफआईआर दर्ज किया है. साथ ही एक स्पेशल टीम का गठन भी किया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मासूम लावारिस अवस्था में टनल के अंदर से बरामद हुई थी. जिसे सुरक्षित बाल शिशु गृह में भेज दिया गया.

मासूम के परिजनों की तलाश में जुटी पुलिस

डीसीपी ईस्ट राहुल जैन बताया कि कुमाता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और साथ ही उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है, जो मासूम को लावारिस स्थिति में टनल के अंदर फुटपाथ पर रखकर फरार हो गया.

पढ़ें- ये मिलावटी मावा तो कर देता बीमार; फुलेरा में जयपुर पुलिस की कार्रवाई में 20 हजार किलो मिलावटी मावा हुआ जब्त

वहीं, पुलिस ने टनल के अंदर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली है. हालांकि उसमें कोई भी व्यक्ति मासूम को लाता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है. वहीं, पुलिस टनल के आस-पास के इलाकों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाल रही है.

Last Updated : Oct 22, 2019, 6:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details