राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुरः शोरूम से लाखों की चोरी मामले में पुलिस के हाथ अब भी खाली, वारदात CCTV में कैद - Jaipur Police News

राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में गुरुवार को हुई 4 मंजिला शोरूम में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग की तलाश में पुलिस की अनेक टीम जुटी हुई है. वहीं, पुलिस इस वारदात के पीछे किसी दूसरे राज्य के बदमाशों की गैंग के हाथ होने की संभावना जता रही है. साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम भी वारदात को सुलझाने में जुट गई है.

जयपुर चोरी न्यूज , Chitrakoot Police Station News
चित्रकूट थाना

By

Published : Jan 10, 2020, 7:17 PM IST

जयपुर. राजधानी के चित्रकूट थाना इलाके में गुरुवार देर रात चार मंजिला डिस्काउंट मास्टर शोरूम में लाखों रुपए के चोरी की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग की तलाश में पुलिस की अनेक टीम जुटी हुई है. जिस तरह से गैंग के 3 सदस्यों ने लाखों रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है उसे देखकर पुलिस बदमाशों की ओर से कई दिनों तक रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम देने की आशंका जता रही है. वहीं, इस वारदात के पीछे दूसरे राज्यों के गैंग का हाथ होने की भी आशंका जताई जा रही है.

चोरी करने वाली गैंग की तलाश में जुटी पुलिस

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरुवार देर रात चित्रकूट थाना इलाके में हीरा नगर से चार मंजिला डिस्काउंट मास्टर शोरूम के जीने का गेट तोड़कर 3 चोर अंदर घुसे. उन्होंने बताया कि चोर 8 लाख रुपए की ज्वेलरी, कपड़े और 50 हजार रुपए की नकदी चुराकर फरार हो गए. गुप्ता ने बताया कि चोर करीब 1 घंटे तक शोरूम के अंदर रहे और चार मंजिला शोरूम के हर फ्लोर से कीमती सामान बटोर कर फरार हो गए.

पढ़ें- चूरूः एक साथ टूटे चार जगहों के ताले, CCTV में कैद हुआ चोर

वहीं, पुलिस इस वारदात के पीछे किसी दूसरे राज्य के बदमाशों की गैंग का हाथ होने की संभावना जता रही है. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम वारदात को सुलझाने में जुट गई है. साथ ही पूर्व में घटित हुई इस तरह की वारदातों की केस स्टडी के मद्देनजर पुलिस इस पूरे प्रकरण में जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details