जयपुर.जिले के वैशाली नगर थाने में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने के प्रकरण में थानाधिकारी पर पुलिस मुख्यालय की गाज गिरी है.दरअसल,पुलिस मुख्यालय द्वारा इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वैशाली नगर थाना अधिकारी संजय गोदारा को एपीओ करने के आदेश जारी किए गए हैं.गौरतलब है कि रविवार दोपहर दुष्कर्म पीड़िता ने वैशाली नगर थाना परिसर में खुद पर तेल उड़ेल कर आत्मदाह कर लिया था.जिसके बाद इस पूरे प्रकरण में सफाई देते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
थाने में दुष्कर्म पीड़िता द्वारा आत्मदाह करने के प्रकरण में थानाधिकारी पर गिरी गाज पढ़ें -जोधपुर : मथुरादास माथुर अस्पताल की दीवारों पर लगेंगी पेंटिंग्स...पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
फिलहाल इस पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए पुलिस मुख्यालय ने वैशाली नगर थानाधिकारी संजय गोदारा को एपीओ करने के आदेश जारी किए.इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीआईडी ,सीबी को सौंपी गई है.बता दें कि जब तक सीआईडी,सीबी द्वारा प्रकरण की जांच पूरी कर जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय में पेश नहीं कर दी जाती,तब तक थानाधिकारी संजय गोदारा को एपीओ रहने के आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए हैं.
पढ़ें -राजस्थान में बारिश का दौर जारी...मौसम विभाग ने 16 जिलों में दी भारी बारिश की चेतावनी
गौरतलब है कि वर्ष 2018 के जनवरी माह में शिप्रा पथ थाने के ठीक सामने एक व्यक्ति की हत्या कर लाश को जला दिया गया था.उस वक्त संजय गोदारा शिप्रा पथ थाने में थाना अधिकारी के पद पर तैनात थे.और तब थाने के सामने व्यक्ति की हत्या कर लाश को जलाने के प्रकरण में भी सीआई संजय गोदारा को एपीओ किया गया था.