राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय ने किया जन जागरूकता अभियान का आगाज - Awareness for Justice

प्रदेश में महिलाओं और बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों को देखते हुए आमजन को जागरूक करने के लिए एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस नामक अभियान की शुरुआत की गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान पुलिस और महिला एवं बाल विकास आयोग व अन्य विभागों की ओर से संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

women crime in rajasthan, jaipur news, जयपुर न्यूज
पुलिस मुख्यालय की ओर से जन जागरूकता अभियान

By

Published : Oct 14, 2020, 9:17 PM IST

जयपुर.प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ बढ़ते अत्याचारों के प्रकरणों को देखते हुए और आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य के साथ राजस्थान पुलिस की ओर से एक्शन अगेंस्ट वूमेन रिलेटेड क्राइम एंड अवेयरनेस फॉर जस्टिस नामक अभियान की शुरुआत की गई है. इस अभियान के तहत राजस्थान पुलिस और महिला एवं बाल विकास आयोग व अन्य विभागों के साथ मिलकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.

पुलिस मुख्यालय की ओर से जन जागरूकता अभियान

इस अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके कानूनों की जानकारी दी जाएगी. इसके साथ ही युवाओं को महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति सम्मान पूर्वक आचरण करने को लेकर जागरूक किया जाएगा. जिससे की महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों को कम किया जा सके.

इस संबंध में एडीजी सिविल राइट्स रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके कानूनों की जानकारी देने और युवाओं को पोक्सो और महिलाओं से संबंधित अपराधों में लिप्त पाए जाने पर होने वाली सजा के प्रावधानों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की गई है. अभियान के तहत पुलिस के साथ मिलकर कई विभागों को प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए है.

ये पढ़ें:NLU के छात्र की मौत का मामला, SC के आदेश के बाद घटनास्थल पर सीन का रीक्रिएशन

बता दें कि इसके लिए जागरुकता के पोस्टर, बैनर और अन्य प्रचार सामग्री को हर आंगनबाडी केन्द्र, पंचायत भवन, स्कूल, पीएचसी, अस्पताल, बस स्टेण्ड, मुख्य मार्ग और पुलिस थानों पर लगाया जाएगा. इसे लेकर एडीजी रवि प्रकाश मेहरडा ने प्रदेशभर के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अलावा स्थानीय स्तर पर नुक्कड़ नाटक, कटपुतली नाटक के आयोजन भी किए जाएंगे. इसके साथ ही ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से भी बच्चों को इस अभियान के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details