राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिसकर्मियों के Twitter अभियान को लेकर पुलिस मुख्यालय ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट - Policemens Twitter campaign

प्रदेश में पुलिसकर्मियों की ओर से 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्विटर पर शुरू किए गए अभियान को लेकर अब पुलिस मुख्यालय ने विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. पुलिसकर्मियों के इस अभियान को लेकर अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए रीट्वीट किया है.

3600 grade pay demand, Policemens Twitter campaign
Twitter अभियान को लेकर पुलिस मुख्यालय ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

By

Published : Aug 20, 2020, 5:05 PM IST

जयपुर.राजस्थान में पुलिसकर्मियों द्वारा 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्विटर पर 19 अगस्त से शुरू किए गए अभियान को लेकर अब पुलिस मुख्यालय एक्टिव मोड में आ चुका है. पुलिसकर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अपने अपने क्षेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधियों को टैग करते हुए ट्वीट और रीट्वीट किए गए.

पुलिस मुख्यालय ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट

हजारों की संख्या में ट्वीट किए जाने पर ट्विटर पर भारत में 3600 ग्रेड पे हैशटैग तीसरे नंबर पर आ गया. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा इस पूरे अभियान को लेकर विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है. 3600 रुपए ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्विटर पर चलाए जा रहे अभियान के चलते सरकार द्वारा पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

पढ़ें-कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट

जिस पर अब पुलिस मुख्यालय की ओर से तमाम रेंज आईजी और एसपी कार्यालय से इस पूरे अभियान को लेकर पूर्ण विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ब्रांच को निर्देशित किया गया है. सीआईडी ब्रांच के एसपी द्वारा सीआईडी के समस्त अधिकारी और बीआई बाड़मेर व जैसलमेर से जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.

21 अगस्त को विधानसभा का सत्र होगा और उस दौरान पुलिसकर्मी अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का पूरा जोर लगा रहे हैं. जिसके चलते ट्विटर पर इस अभियान को तेजी दी गई है. इस अभियान को लेकर अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए रीट्वीट किया है. ऐसे में विपक्ष विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को ना घेर पाए उसे देखते हुए इस पूरे प्रकरण पर 20 अगस्त की शाम तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details