जयपुर.राजस्थान में पुलिसकर्मियों द्वारा 3600 ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्विटर पर 19 अगस्त से शुरू किए गए अभियान को लेकर अब पुलिस मुख्यालय एक्टिव मोड में आ चुका है. पुलिसकर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और अपने अपने क्षेत्र के विधायक और जनप्रतिनिधियों को टैग करते हुए ट्वीट और रीट्वीट किए गए.
पुलिस मुख्यालय ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट हजारों की संख्या में ट्वीट किए जाने पर ट्विटर पर भारत में 3600 ग्रेड पे हैशटैग तीसरे नंबर पर आ गया. जिसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा इस पूरे अभियान को लेकर विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है. 3600 रुपए ग्रेड पे की मांग को लेकर ट्विटर पर चलाए जा रहे अभियान के चलते सरकार द्वारा पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.
पढ़ें-कौन संगठन और कौन सरकार में काम करेगा, पार्टी तय करेगी: पायलट
जिस पर अब पुलिस मुख्यालय की ओर से तमाम रेंज आईजी और एसपी कार्यालय से इस पूरे अभियान को लेकर पूर्ण विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है. इसके लिए पुलिस मुख्यालय की सीआईडी ब्रांच को निर्देशित किया गया है. सीआईडी ब्रांच के एसपी द्वारा सीआईडी के समस्त अधिकारी और बीआई बाड़मेर व जैसलमेर से जल्द से जल्द तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश करने को कहा गया है.
21 अगस्त को विधानसभा का सत्र होगा और उस दौरान पुलिसकर्मी अपनी मांग सरकार तक पहुंचाने का पूरा जोर लगा रहे हैं. जिसके चलते ट्विटर पर इस अभियान को तेजी दी गई है. इस अभियान को लेकर अनेक जनप्रतिनिधियों ने भी राजस्थान सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते हुए रीट्वीट किया है. ऐसे में विपक्ष विधानसभा सत्र के दौरान सरकार को ना घेर पाए उसे देखते हुए इस पूरे प्रकरण पर 20 अगस्त की शाम तक तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है.