जयपुर. जोधपुर ग्रामीण जिले में थानाधिकारी की सर्विस रिवाल्वर से गोली चलने और कमांडो की मौत हो जाने के बाद पुलिस मुख्यालय से डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर ने हथियारों के रखरखाव, लोडिंग-अनलोडिंग और उपयोग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं.
हथियारों की रख रखाव और उपयोग को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश - Order regarding maintenance of arms
डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर ने हथियारों के रखरखाव, लोडिंग-अनलोडिंग और उपयोग को लेकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए निर्देशों की सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण पालना करने को कहा गया है. इसके साथ ही हथियारों के उपयोग के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने और पूरी सावधानी रखने के निर्देश दिए गए हैं.
हथियारों की रख रखाव को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किए आदेश
पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए निर्देशों की सभी पुलिसकर्मियों को पूर्ण पालना करने को कहा गया है. इसके साथ ही हथियारों के उपयोग के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने और पूरी सावधानी रखने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस मुख्यालय से जारी किए गए निर्देशों की पालना कराने के लिए तमाम जिला एसपी और रेंज आईजी को निर्देशित किया गया है.
पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश:
- ड्यूटी के दौरान हथियारों के रखरखाव और सार संभाल के संबंध में ट्रेनिंग के दौरान दिए गए प्रशिक्षण एवं निर्देशों और हथियारों के संबंध में बरती जाने वाली सावधानियों की पूर्णता पालना की जाए.
- हथियारों को सदैव लोड यानी की भरा हुआ ही समझा जाए.
- जब तक फायर नहीं करना हूं हथियार का रुख सुरक्षित दिशा में रखा जाए. अनावश्यक रूप से मजाक में भी हथियार की बैरल का रुख किसी व्यक्ति अथवा स्वयं की तरफ नहीं किया जाए.
- जब तक हथियार से फायर नहीं करना हो तब तक उंगली ट्रिगर पर नहीं रखी जाए और सुरक्षा लीवर को लॉक रखा जाए.
- हथियार को लोड-अनलोड करते समय आसपास की संपूर्ण स्थिति का सदैव ध्यान रखा जाए.
- जब भी हथियार को कहीं रखना हो तो सुरक्षित और अनलोड कर रखा जाए. बच्चों और अनाधिकृत व्यक्तियों की पहुंच से हथियार को दूर रखा जाए.
- हथियार लेते और देते समय पर्याप्त सावधानी बरती जाए साथ ही अच्छी तरह से चेक करके हथियार दिया जाए.
- हथियार के साथ अनावश्यक छेड़छाड़ नहीं की जाए.
- जब भी थानाधिकारी या संचित निरीक्षक द्वारा ड्यूटी के दौरान पुलिस कर्मियों को हथियार उपलब्ध कराए जाएं तो हथियार के संबंध में पूरी ब्रीफिंग की जाए.