जयपुर. कोरोना की चपेट (Corona in Rajasthan) में राज्य के पुलिस कर्मी भी आ रहे हैं. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं. पुलिस थानों में आने वाले परिवादियों से उचित दूरी बनाकर और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बातचीत करने, ड्यूटी के दौरान हमेशा मास्क लगाए रखने और सैनिटाइजर का प्रयोग करने के निर्देश दिए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते परिवारों की ई सुनवाई और पुलिसकर्मियों के ऑनलाइन कोर्स पर जोर
पुलिस मुख्यालय में अब तक 60 से अधिक पुलिस कर्मी व अधिकारी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. राजस्थान पुलिस अकादमी में भी तकरीबन 90 ट्रेनी पुलिसकर्मी और अन्य स्टाफ भी कोरोना से संक्रमित हो चुका है. इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में भी 2 दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.