जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे लुटेरी दुल्हन के प्रकरणों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस को प्रकरणों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं. बता दें कि इस तरह के प्रकरण सामने आने पर पीड़ित के बयान दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई करने और साथ ही गैंग में शामिल तमाम बदमाशों पर नकेल कसने के लिए पुलिस मुख्यालय ने निर्देश जारी किए हैं.
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि इस तरह का कोई भी प्रकरण सामने आने पर उसमें जिला पुलिस की ओर से प्रकरण के अनुसार विभिन्न अपराधिक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच की जाती है. इसके साथ ही जिन जिलों में इस तरह के प्रकरण ज्यादा घटित हो रहे हैं, वहां पर विशेष हिदायत बरतते हुए पीड़ितों के तुरंत बयान दर्ज कर न्यायोचित कार्रवाई की जाती है.