राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी, देखें सूची

लॉकडाउन के चलते राजस्थान में फंसे दूसरे राज्यों के मजदूरों की घर वापसी को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से 4 रेंज में 9 पुलिस अधिकारियों को नियुक्त किया गया है. प्रवासी मजदूरों की घर वापसी को लेकर पुलिस मुख्यालय में डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव, डीजी लॉ एंड ऑर्डर एमएल लाठर समेत तमाम आला अधिकारियों ने एक उच्च स्तरीय बैठक की.

Homecoming of Migrant Laborers, जयपुर पुलिस मुख्यालय
प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी

By

Published : May 1, 2020, 7:21 PM IST

जयपुर.राजस्थान में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए आवागमन को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित करने के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और कोटा रेंज में 9 अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. पुलिस मुख्यालय द्वारा नियुक्त किए गए अधिकारी रेंज आईजी के सुपरविजन में प्रवासी मजदूरों की घर वापसी में सहयोग प्रदान करेंगे.

प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी

पुलिस मुख्यालय की ओर से जोधपुर रेंज में जालोर और बाड़मेर जिले से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए डीआईजी अंशुमान भौमिया और अजय सिंह को नियुक्त किया गया है. इसी तरह से सिरोही और पाली जिले से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए डीआईजी अनिल टांक और एसपी डॉ. रामेश्वर सिंह को नियुक्त किया गया है. उदयपुर रेंज में बांसवाड़ा और डूंगरपुर जिले से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए डीआईजी विष्णुकांत और एसपी ओम प्रकाश को नियुक्त किया गया है.

पुलिस मुख्यालय ने नियुक्त किए अधिकारी

पढ़ें-डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना जांच शुरू, एक दिन हो सकेंगे 1 हजार टेस्ट

वहीं बीकानेर रेंज में बीकानेर और चूरू जिले से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए डीआईजी जयनारायण शेर और कमांडेंट देवेंद्र विश्नोई को नियुक्त किया गया है. इसी तरह से कोटा रेंज में झालावाड़ जिले से प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए एसपी शरद चौधरी को नियुक्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details