राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने 16 जिलों में किया डिकॉय ऑपरेशन - rajasthan news

डीजीपी एमएल लाठर के निर्देश पर एक बार फिर से प्रदेश में 16 जिलों के दो दर्जन थाना इलाकों में पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने डिकॉय ऑपरेशन किया. इस दौरान कई जगहों पर अनियमितताएं पाई गई. डिकॉय ऑपरेशन के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

rajasthan police,  decoy operation
पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने 16 जिलों में किया डिकॉय ऑपरेशन

By

Published : Dec 20, 2020, 5:04 AM IST

जयपुर.डीजीपी एमएल लाठर के निर्देश पर एक बार फिर से प्रदेश में 16 जिलों के दो दर्जन थाना इलाकों में पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने डिकॉय ऑपरेशन किया. स्पेशल टीम ने चूरू, नागौर, उदयपुर, जयपुर ग्रामीण, बूंदी, बीकानेर, भरतपुर, सिरोही, बाड़मेर, अलवर, सीकर, झुंझुनू, जोधपुर, अजमेर, कोटा और गंगानगर में डिकॉय ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान अनेक स्थानों पर रात 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी.

पढ़ें:सीआईडी सीबी ने पकड़ी 3 करोड़ की अफीम, 5 तस्कर गिरफ्तार

वहीं कुछ जगह थानों पर पीड़ित और परिवादी के साथ दुर्व्यवहार सामने आया. बजरी माफियाओं से पुलिसकर्मियों की सांठगांठ उजागर हुई. डिकॉय ऑपरेशन के दौरान जिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई है, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं डिकॉय ऑपरेशन के दौरान जो पुलिसकर्मी पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों की पालना करते हुए मिले उन्हें रिवॉर्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.

थानों में परिवादी से व्यवहार और अभियोग पंजीकरण के संबंध में यहां किया गया डिकॉय ऑपरेशन

पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम ने थानों पर परिवादी की सुनवाई वह अभियोग पंजीकृत के संबंध में चूरू के बीदासर व रतनगढ़ और जयपुर ग्रामीण के फागी थाने पर लूट व बाइक चोरी की सूचना दी गई. जिस पर तीनों थाना पुलिस की प्रतिक्रिया संतोषजनक पाई गई. वहीं नागौर के पादु कला थाने में लूट की घटना की सूचना फोन पर दी गई जिस पर पुलिस कर्मियों ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा. थाने जाकर थाना अधिकारी को अवगत करवाया गया तब जाकर काफी देर बाद प्रकरण दर्ज हुआ.लूट की सूचना पर थाना स्तर पर मुस्तैदी व तत्परता की कमी पाई गई.

उदयपुर के सूरजपोल थाने में अपराध के बारे में फोन से सूचना देने के काफी देर बाद मौके पर सिर्फ एक जवान आया. लेकिन अभियोग पंजीबद्ध नहीं किया गया. बूंदी के तालेड़ा थाने पर नाबालिक लड़की की गुमशुदगी की सूचना देने पर ड्यूटी ऑफिसर और थाना अधिकारी ने तरह-तरह के प्रश्न पूछे और परिवादी को देवली थाने में संपर्क करने को कह कर भेज दिया.

मुख्य राजमार्ग पर पुलिस कर्मियों द्वारा व्यवहार के संबंध में डिकॉय ऑपरेशन

ट्रैफिक पुलिसकर्मी व अन्य पुलिसकर्मियों की तरफ से मुख्य राजमार्ग पर व्यवहार के संबंध में अनेक जिलों में डिकॉय ऑपरेशन किया गया. इस दौरान चूरू, बीकानेर, भरतपुर के ऊंचा नंगला, जयपुर ग्रामीण के दूदू, अजमेर के बांदर सिंदरी, कोटा शहर तथा उदयपुर शहर में कई जगहों पर चेकिंग की गई और चेकिंग के दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई. जोधपुर कमिश्नरेट में झालामंड सर्किल पर तैनात पुलिसकर्मी का कार्य सराहनीय पाया गया, जिस पर उसे जोधपुर पुलिस कमिश्नर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

वहीं सिरोही के मावल बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों द्वारा परिवहन विभाग के स्टाफ व सेल टैक्स के स्टाफ के साथ मिलकर वाहनों को रोककर अवैध वसूली करता हुआ पाया गया. जोधपुर कमिश्नरेट में चेकिंग के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर अवैध वसूली करते हुए पाए जाने पर 30 पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी. वहीं 1 पुलिसकर्मियों को पुलिस कमिश्नर की तरफ से निलंबित भी किया गया है.

डिकॉय ऑपरेशन के दौरान यहां रात 8 बजे बाद भी बिक रही थी शराब

रात 8 बजे बाद अवैध रूप से शराब बिक्री के संबंध में गंगानगर शहर के हनुमानगढ़ रोड, शिव चौक, सूरजगढ़ बाईपास, मीरा चौक, कोतवाली थाना क्षेत्र सहित शहर के कई स्थानों पर चेकिंग की गई. जहां पर अवैध रूप से शराब बिकती हुई पाई गई. वहीं जयपुर के वैशाली नगर में चेकिंग के दौरान कहीं भी रात 8 बजे बाद शराब बिक्री होना नहीं पाया गया.

अवैध बजरी परिवहन, नकली दूध कारोबारियों की धरपकड़ और डीजल के अवैध बिक्री को लेकर यहां किया गया डिकॉय ऑपरेशन

अवैध बजरी परिवहन के संबंध में पुलिस मुख्यालय की विशेष टीम द्वारा किए गए डिकॉय ऑपरेशन में नागौर के पादुकला थाना के अंतर्गत आने वाली रियाबड़ी पुलिस चौकी और पादुकला थाने के सामने से अवैध बजरी से भरे डंपर, ट्रेलर का परिवहन तथा झुंझुनू के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में काफी वाहनों को अवैध बजरी का परिवहन करते हुए पाया गया. जिन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा नहीं रोका जा रहा था.

इसी प्रकार से नकली दूध कारोबारियों की धरपकड़ के लिए यूआईटी फेज तृतीय भिवाड़ी व सीकर के अजीतगढ़ में टीम ने कार्रवाई करते हुए दूध चोरी और दूध में मिलावट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किए. दोनों स्थानों पर मिलावट करने के लिए उपयोग में लिए जा रहे केमिकल और अन्य सामग्री जप्त किए गए हैं.

इसी प्रकार से डीजल के अवैध बिक्री की सूचना पर बाड़मेर जिले के गुडामालानी थाना इलाके के रामजी की गोल में रामदेव होटल के सामने अवैध डीजल की बिक्री पाई गई. टीम द्वारा अवैध डीजल की बिक्री के लिए प्रयोग में लिए जा रहे उपकरण व बेचा जा रहा डीजल जप्त किया गया है. इस संबंध में गुडामालानी थाने में प्रकरण दर्ज किया गया. मिलावटी और नकली दूध की बिक्री और अवैध रूप से डीजल की बिक्री के प्रकरण में पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details