राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विवादों में 'खाकी': करधनी थाना के हेड कांस्टेबल द्वारा महिला के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने CCTV फुटेज किया जारी - Jaipur Police News

करधनी थाना पुलिस ने रविवार को महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर अपनी सफाई पेश की है. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि गिरने से महिला चोटिल हुई है, तो वहीं बुजुर्ग महिला का कहना है कि कांस्टेबल ने थप्पड़ मारा जिससे वह चोटिल हो गई.

करधनी पुलिस मामला, Kardhini Police Case
पुलिस ने CCTV फुटेज किया जारी

By

Published : Mar 10, 2020, 2:42 AM IST

जयपुर. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर में एक तरफ महिलाओं को सम्मानित किया जा रहा था. तो वहीं दूसरी ओर एक पुलिस हेड कांस्टेबल द्वारा महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया. घटना के दूसरे दिन सोमवार को पुलिस की ओर से पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज जारी किया गया है.

पुलिस ने CCTV फुटेज किया जारी

करधनी थाना पुलिस ने रविवार को महिला के साथ हुई मारपीट के मामले में सीसीटीवी फुटेज जारी कर अपनी सफाई पेश की है. सीसीटीवी में महिला और हेड कांस्टेबल के बीच बातचीत होती नजर आ रही है. जिसके बाद महिला हेड कांस्टेबल की तरफ धक्का-मुक्की करने का प्रयास करने लगी तो हेड कांस्टेबल ने भी महिला पर हाथ छोड़ दिए. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पकड़ कर दूर किया.

पढ़ें-विवादों में 'खाकी' : करधनी थाना के कांस्टेबल ने की बुजुर्ग महिला से मारपीट, VIDEO वायरल

पुलिस का कहना है कि झगड़े की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान एक बुजुर्ग महिला ने हेड कांस्टेबल के साथ हाथापाई की. इसके बाद हेड कांस्टेबल ने अपने बचाव में हाथ उठाया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 2 महिलाओं के बीच आपस में विवाद हो रहा था. इस दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचकर बातचीत करने लगे. हेड कांस्टेबल ने महिलाओं को रिपोर्ट देने के लिए कहा, तो महिला ने मौके पर ही फैसला करने की बात कहते हुए कांस्टेबल पर हाथ उठाया. हेड कांस्टेबल बचने लगा, तो इस दौरान महिला को धक्का लगा और वह गिर गई. गिरने से महिला चोटिल हो गई.

वहीं, बुजुर्ग महिला का कहना है कि कॉन्स्टेबल ने जोरदार थप्पड़ मारा, जिससे उसका दांत टूट गया और मुंह से खून बहने लगा. इसके बाद पीड़ित महिला की बेटियों ने बीच-बचाव किया. उधर, पुलिस अधिकारी मामले को दबाने में लगे हैं और सीसीटीवी फुटेज जारी कर अपना बचाव कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details