जयपुर. राजधानी के गांधीनगर थाना इलाके में गुरुवार को बदमाशों ने राजस्थान के पूर्व मुख्य सचिव राजीव महर्षि का मोबाइल लूट लिया था. इस मामले में पुलिस अब तक बदमाशों का सुराग नहीं जुटा पाई है. सुराग जुटाने के लिए 50 पुलिसकर्मियों की एक टीम लगी हुई है, जो कि घटनास्थल और उसके आसपास के क्षेत्र में लगे हुए सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल रही है.
पुलिस को कुछ स्थानों पर वारदात को अंजाम देकर पावर बाइक पर भाग रहे बदमाशों की फुटेज प्राप्त हुई है लेकिन फुटेज साफ नहीं होने के चलते बदमाशों की पहचान नहीं हो सकी है. वारदात को सुलझाने के लिए गांधीनगर थाना पुलिस के साथ ही डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट और कमिश्नरेट स्पेशल टीम जुटी हुई है. इसके साथ ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजयपाल लांबा की ओर से टीम का सुपरविजन किया जा रहा है. जयपुर में मोबाइल स्नैचिंग के प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार किए गए बदमाशों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें.जयपुरः मोबाइल चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 7 मोबाइल बरामद