राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Jaipur Police Action : गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, व्यापारी से की थी 17 करोड़ की डिमांड - Rajasthan today news

राजधानी जयपुर में शिप्रापथ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 5 vicious crooks) है. आरोपियों के खिलाफ प्रदेश के अलग अलग जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.

Police arrested 5 vicious crooks
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jul 26, 2022, 10:34 PM IST

जयपुर. राजधानी की शिप्रापथ थाना पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए व्यवसायी को जान से मारने की धमकी देने के मामले में गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी शार्प शूटर सहित पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested 5 vicious crooks) है. पुलिस इस प्रकरण में अब तक 12 बदमाशों को गिरफ्तार कर चुकी है.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल ने बताया कि आरोपी राकेश मेहता उर्फ रॉकी बागड़ा, शिवराज सिंह शेखावत, मुकेश कुमार यादव, बलदेव यादव और अमरजीत विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया की इस संबंध में वैशाली नगर निवासी व्यापारी नरेन्द्र शर्मा ने थाने में मामला दर्ज करवाया था. जिसमें उन्होंने बताया था कि वह एक रोड कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्टर हैं, जिसका कार्यालय मानसरोवर में है. 11 मई को गैंगस्टर रोहित गोदारा ने बीकानेर से उन्हें व्हाट्सअप पर फोन करके धमकी दी थी की 'मुस्ताक खां, शंकर सिंह, संदीप सिंह और शिवराज सिंह को 17 करोड़ दे देना नहीं तो तुझे जान से मार देंगे.' गैंगस्टर की ओर से धमकी दिए जाने के बाद मुस्ताक, शंकर, संदीप और शिवराज सिंह पीड़ित के कार्यालय में आए और कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ की व कर्मचारियों को पीटा.

डीसीपी योगेश गोयल का बयान

पढ़ें:Jaipur Crime News : चेन स्नेचिंग गिरोह के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

इस पर पीड़ित की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा के तीन गुर्गे शिव सिंह भलुरी, संदीप और नवरतन शर्मा को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया और इसी दौरान रोहित गोदारा ने वापस फोन कर नरेन्द्र को जान से मारने की धमकी देते हुए समझौता करने के लिए कहा. पुलिस ने मुस्ताक खां, शंकर सिंह राठौड़, संदीप सिंह और शिवराज सिंह राठौड़ को 22 जुलाई को गिरफ्तार किया जो अभी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे हैं.

गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके गुर्गों का आपराधिक इतिहास: थानाप्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि गैंगस्टर रोहित गोदारा और उसके साथी शिव सिंह व संदीप स्वामी पर हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, फिरौती के लिए अपहरण तथा मारपीट करने व मादक पदार्थों की तस्करी करने के कई मामले बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और पंजाब व हरियाणा के विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी राकेश मेहता तथा शिवराज सिंह शेखावत दोनों रोहित गोदारा से सक्रिय सहयोगी हैं. जो कि रोहित गोदारा को जमीनों तथा पैसों के लेनदेन के विवाद सुलझाने के सौदे दिलवाने का काम करते हैं. अमरजीत विश्नोई, रोहित गोदारा का शार्प सूटर हैं. जो रोहित गोदारा के इशारे पर बीकानेर आदि जगहों पर फायरिंग करने की वारदात को अंजाम देता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details