राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Youth Suicide Case: आईपैड में मिला सुसाइड नोट, लिखा- 'दोस्तों मैं गलत नहीं हूं, उसने मुछे गलत समझा...मुझे फंसाया गया है' - Rajasthan Hindi News

जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जांच में पुलिस को युवक के आइपैड से एक सुसाइड नोट मिला है जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का (SMS college student suicide case ) लग रहा है.

Suicide Note is recovered after youth commited suicide
Suicide Note is recovered after youth commited suicide

By

Published : Jul 11, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 3:02 PM IST

जयपुर.राजधानी के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एक स्टूडेंट ने शनिवार को फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली थी. जांच के दैरान पुलिस के हाथ एक सुसाइड नोट लगा है. दरअसल पुलिस को युवक के कमरे से एक आईपैड मिला था. जब उसे खोल कर देखा गया तो अंदर सुसाइड नोट रखा हुआ था. सुसाइड नोट में लिखा था कि 'दोस्तों मैं गलत नहीं हूं, उसने मुछे गलत समझा, मुझे फंसाया गया है'. हालांकि सुसाइड नोट में किसी लड़की का नाम नहीं लिया गया (SMS college student suicide case) है, लेकिन पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम-प्रसंग का लग रहा है.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज में थर्ड ईयर के स्टूडेंट अमन ने फंदे से लटककर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली थी. छात्र हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था. ऐसे में पुलिस मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है. आईपैड को जांच के लिए एफएसएल के पास भेजा गया है. पुलिस के मुताबिक सुसाइड नोट में छात्र ने अपने माता-पिता को संबोधित करते हुए लिखा है कि "आपने समझाया था, लेकिन मैं नहीं माना. हर मरने वाले का एक कातिल जरूर होता है. मेरे ऊपर पढ़ाई का कोई लोड नहीं है. यह मेरी गलती नहीं है, न ही उसकी. सबको यही लगा कि मैं गलत था, अगर मैं गलत था तो तू भी सही नहीं (SMS college student suicide case) थी".

पढ़ें.MBBS Student Suicide: SMS मेडिकल कॉलेज के छात्र ने की खुदकुशी, हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी...हिमाचल का रहने वाला था अमन

सुसाइड नोट में किसी लड़की का नाम नहीं लिखा गया है, लेकिन पुलिस को आशंका है कि यह मामला प्रेम प्रसंग का है. मृतक के परिजन रविवार को जयपुर आए थे. जिसके बाद पुलिस ने अमन के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया . परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने मृतक के कमरे को चेक किया, जहां से आईपैड बरामद हुआ. आईपैड में एक 5 पेज का सुसाइड नोट मिला, जिसमें किसी भी व्यक्ति पर सीधा आरोप नहीं लगाया गया है. सुसाइड नोट की पुलिस अभी जांच कर रही है. परिजनों ने बताया कि अमन पढ़ने में काफी अच्छा था. उसका पहले चांस में ही नीट में सेलेक्शन हो गया था.

Last Updated : Jul 11, 2022, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details