जयपुर. लॉकडाउन के चलते राजधानी के हर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा नाकाबंदी की गई है. ऐसे में शनिवार को एक शातिर बदमाश लग्जरी कार में एक के बाद एक पांच थानों की नाकाबंदी को तोड़ता हुआ फिल्मी अंदाज में भागता रहा और पुलिस को अपने पीछे भगाता रहा.
बदमाश की हिमाकत देखकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गए और बदमाश को दबोचने के लिए 6 थानों की पूरी फोर्स जुट गई. आखिरकार बदमाश को श्याम नगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के पास पुलिस द्वारा घेरकर दबोच लिया गया. तब जाकर सब ने राहत की सांस ली. बदमाश के साथ उसके चार अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं.
पढ़ेंःLockdown: राजस्थान ग्रामीण मरुधरा बैंक ने शुरू की मोबाइल ATM की सुविधा, गांव-ढाणी तक जाएगी वैन
अजमेर हाईवे पर भांकरोटा थाना क्षेत्र में एक शातिर बदमाश सूरज बंसल को फॉर्च्यूनर गाड़ी में आता देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस की नाकाबंदी तोड़ता हुआ तेजी से भाग निकला और उसके बाद श्याम नगर, मानसरोवर, शिप्रापथ, मुहाना और महेश नगर थाने की नाकाबंदी को तोड़ते हुए आगे निकलने लगा.