राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हॉकर हत्या मामला: पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज - crime news

जयपुर के खोनागोरियां थाना इलाके में गुरुवार को हुई हॉकर की निर्मम हत्या के बाद उग्र हुई भीड़ ने थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. इस दौरान वहां पहुंचे पूर्व विधायक कैलाश वर्मा भी लाठीचार्ज का शिकार हुए जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

Khonagoriyan police station news, जयपुर न्यूज

By

Published : Sep 6, 2019, 9:32 AM IST

जयपुर.शहर के खोनागोरियां थाना इलाके के पास हुई हत्या का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में एक हॉकर की हत्या कर दी गई है. वहीं इस हादसे के बाद से उग्र हुई भीड़ ने थाने का घेराव करने के बाद प्रर्दशन किया.

विधायक कैलाश वर्मा के खिलाफ केस दर्ज

वहीं पुलिस ने पूर्व विधायक कैलाश वर्मा पर राजकार्य में बाधा डालने, पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट करने और थाना परिसर में तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए हैं. गौरतलब है कि गुरुवार को पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने खोनागोरियां थाना पहुंच कर घटना को लेकर अपना विरोध जताया था.

पढ़ें- प्रदेश में ऑनलाइन बेची जा रही नकली और सस्ती दवा जांच में हुई फेल

इसी दौरान वहां पर भीड़ के उग्र हो जाने पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया जिसमें कैलाश वर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है. बता दें कि अस्पताल में भर्ती कैलाश वर्मा से बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने मुलाकात भी की. वहीं दूसरी ओर पुलिस ने खुद को बचाने के लिए पूर्व विधायक कैलाश वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details