जयपुर.राजधानी जयपुर की शास्त्री नगर थाना पुलिस ने 20 लाख 50 हजार रुपये की लूट की वारदात का खुलासा किया तो असल कहानी सामने आ गई. दरअसल पीड़ित देवकिशन का साला भरत ही इस कहानी का मुख्य सूत्रधार था. पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बताया कि भरत ने अपने जानकार आबिद के साथ मिलकर झूठी लूट की साजिश को अंजाम दिया. पैसों के लालच में उसने खुद पर हमला भी करवा लिया.
डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक 3 सितंबर को परिवादी देवकिशन शर्मा ने साले भरत पारीक के साथ 2 सितंबर को लूट की वारदात होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक उसके परिचित अखिल को नाहरगढ़ रोड पर 20.50 लाख रुपए देने के लिए देवकिशन ने अपने साले भरत को भेजा था. शास्त्री नगर थाना इलाके के सुभाष नगर में भरत को दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने रोक लिया था.
मोटरसाइकिल के आगे अपनी बाइक लगाकर रिवाल्वर दिखाकर चाकू से वार करके उन्होंने भरत को घायल कर दिया और पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर और एसीपी शास्त्री नगर अतुल साहू के निर्देशन में शास्त्री नगर थाना अधिकारी दिलीप सिंह शेखावत के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया.