जयपुर.ब्रह्मपुरी थाना एसएचओ भारत सिंह राठौड़ के साथ पुलिस स्टाफ में ब्रह्मपुरी थाना इलाके में आमेर रोड पर फुटपाथ पर सोने वाले गरीब और बेसहारा लोगों को निशुल्क कंबल वितरित किए. ताकि इस तेज कड़ाके की ठंड में बेसहारा लोगों के जीवन की रक्षा हो सके. ब्रह्मपुरी थाना पुलिस की ओर से करीब 70 से ज्यादा आवास विहीन लोगों को कंबल वितरित किए गए. कंबल पाकर गरीब बेसहारा लोगों ने पुलिस का आभार जताया.
राजधानी जयपुर में इन दिनों तेज कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में फुटपाथ पर रहने वाले बेसहारा लोगों के लिए ठंड मुसीबत बनी हुई है. लोगों की सहायता के लिए पुलिस की ओर से कंबल वितरित किए जा रहे हैं.