राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भारी बरसात के बीच किसानों ने किया सत्याग्रह, पुलिस ने हिरासत में लेकर संसद थाने पहुंचाया - कृषि कानून का विरोध

किसान महापंचायत के बैनर तले किसानों ने सोमवार को बरसात के बीच जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया. बाद में वहां तैनात पुलिसकर्मी किसानों को संसद थाना लेकर पहुंची.

जंतर-मंतर पर सत्याग्रह, Satyagraha at Jantar Mantar
सत्याग्रह कर रहे किसानों को पुलिस ने संसद थाने पहुंचाया

By

Published : Jul 19, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Jul 19, 2021, 7:59 PM IST

जयपुर. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसल खरीद की गारंटी का कानून बनाने और कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन की अनुमति मांग रहे हैं, लेकिन पुलिस से अनुमति नहीं मिली है.

पढ़ेंःपंजाब के सवाल पर बोले खाचरियावास- सोनिया गांधी हमारी नेता, उनके हर फैसले में है पार्टी का हित

इसके विरोध में किसान महापंचायत के बैनर तले आज सोमवार को जंतर-मंतर पर सत्याग्रह किया. इस दौरान भारी बारिश भी किसानों का हौसला नहीं तोड़ पाई. किसानों ने भारी बारिश के बीच सत्याग्रह किया.

भारी बरसात के बीच किसानों ने किया सत्याग्रह

हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर संसद थाना पुलिस पहुंची. इससे पहले मूसलाधार बारिश में भीगते हुए किसान जंतर-मंतर तक पहुंचे. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट का कहना है कि जंतर-मंतर पर प्रदर्शन की अनुमति की मांग को लेकर किसान बीते 15 दिन से सत्याग्रह कर रहे हैं.

पढ़ेंःपेगासस जासूसी मामले में CM गहलोत की मांग, SC स्वत: संज्ञान लेकर तुरंत जांच के आदेश दे

हर दिन पुलिस की ओर से किसानों को थाने ले जाकर दिनभर हिरासत में रखने के बाद शाम को छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य को गारंटीड कानून बनाने और तीनों कृषि कानूनों को निष्प्रभावी करने के लिए सरकार द्वारा मानसून सत्र में चर्चा करवाने को लेकर देशभर के किसान आशान्वित हैं.

Last Updated : Jul 19, 2021, 7:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details