राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: कमांडो की आत्महत्या के बाद जागा पुलिस महकमा, अवकाश पर लगी रोक हटाई - रिजर्व पुलिस लाइन

जयपुर में रविवार को कंमाडो अजीत ने परेड ग्राउंड के मंच की रेलिंग पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसके बाद पुलिस महकमे के अधिकारियों ने सभी प्रकार के अवकाश पर लगी रोक को हटा दिया है. लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने इसको लेकर आदेश भी जारी किए हैं.

जयपुर की ताजा हिंदी खबरें, Holiday restriction removed
कंमाडो की आत्महत्या के बाद पुलिस महकमे ने हटाई अवकाश पर लगी रोक

By

Published : Nov 8, 2020, 10:44 PM IST

जयपुर. कमांडो अजीत की आत्महत्या के बाद आखिरकार पुलिस महकमे की आंख खुली है. जिसके चलते पुलिस अधिकारियों ने सभी प्रकार के अवकाश पर लगी रोक को हटा दिया है. लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने इसको लेकर आदेश भी जारी किए हैं. आदेश के अनुसार अब पुलिसकर्मी अवकाश ले सकते हैं.

दरअसल, रविवार की सुबह जयपुर पुलिस की चांदपोल पुलिस लाइन में कमांडो ने परेड ग्राउंड के मंच की रेलिंग पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. रिजर्व पुलिस लाइन में साल 2015 बैच के कांस्टेबल अजीत की 7 दिसंबर को शादी होनी थी और लंबे समय से छुट्टी नहीं मिल पा रही थी. जिसके चलते वो तनाव में चल रहा था और आत्मदाह जैसा कदम उठाया.

पढ़ें-जयपुर : कोटपूतली में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले एनीकट का किया शिलान्यास

इससे पहले भी कई बार पुलिस महकमे में अवकाश को लेकर उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जा चुका है, लेकिन कोई फैसला नहीं हुआ. ऐसे में अब कमांडो अजीत के सुसाइड के बाद जागे पुलिस प्रशासन ने अपने फैसले को वापस लिया है. एडिशनल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर राहुल प्रकाश ने आदेश फरमाते हुए अब तक लगी छुट्टियों पर रोक को 8 नवंबर शाम 5 बजे से खत्म कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details