जयपुर. कमांडो अजीत की आत्महत्या के बाद आखिरकार पुलिस महकमे की आंख खुली है. जिसके चलते पुलिस अधिकारियों ने सभी प्रकार के अवकाश पर लगी रोक को हटा दिया है. लॉ एंड ऑर्डर एडिशनल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने इसको लेकर आदेश भी जारी किए हैं. आदेश के अनुसार अब पुलिसकर्मी अवकाश ले सकते हैं.
दरअसल, रविवार की सुबह जयपुर पुलिस की चांदपोल पुलिस लाइन में कमांडो ने परेड ग्राउंड के मंच की रेलिंग पर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी थी. रिजर्व पुलिस लाइन में साल 2015 बैच के कांस्टेबल अजीत की 7 दिसंबर को शादी होनी थी और लंबे समय से छुट्टी नहीं मिल पा रही थी. जिसके चलते वो तनाव में चल रहा था और आत्मदाह जैसा कदम उठाया.