जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस को लेकर 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में बेवजह शहर में घूमते वाहन चालक पुलिस की परेशानी बढ़ा रहे हैं. इनको रोकने के लिए जयपुर पुलिस ने एक अनूठा कदम उठाया है. कागज का बैनर ऐसे लापरवाह वाहन चालकों को थमाया जा रहा है और बाइक सवार के मोबाइल से फोटो खींचकर दोबारा नहीं दिखने की सलाह दी जा रही है.
ऐसे में वाहन चालकों की मनमानी से परेशान जयपुर पुलिस ने एक अनूठा कदम उठाते हुए धारा 144 लागू होने के बाद भी सड़कों पर घूमते लोगों को समझाने के बाद भी नहीं मानने वालों को हाथ में पोस्टर थमाकर उनकी फोटो लेना शुरू कर दिया है. पुलिस की ओर से थमाए जाने वाले पोस्टर में "मैं समाज का दुश्मन हूं, मैं बिना काम बाहर घूमूंगा" लिखा है. जिसकी फोटो खींच दोबारा ऐसा नहीं देखने की सलाह दी जा रही है.