जयपुर.कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के बावजूद भी लापरवाही बरतने वाले और कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ राजस्थान पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. राजस्थान पुलिस पूरे प्रदेश में राजस्थान महामारी अध्यादेश-2020 यानी राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस और प्रिवेंटिव एक्शन के तहत कार्रवाई कर रही है. दवाई और अन्य मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट (Essential Commodity Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है.
आईपीसी (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत भी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस लागू होने के बाद से अबतक 26 करोड़ 93 लाख 86198 रुपए का जुर्माना वसूला जा चुका है.
पुलिस-प्रशासन की लगातार समझाइश करने के बावजूद भी लोग बेवजह बाहर घूम रहे हैं. कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर (Covid Appropriate Behaviour) का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
पढ़ें-COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
प्रदेश में कोरोना का कहर शुरू होने के बाद से ही पुलिस लापरवाही बरतने वाले लोगों से सख्ती के साथ पेश आ रही है.
- अबतक कुल 4498 एफआईआर( FIR) दर्ज
- 11161 लोगों को नामजद किया
- कुल 8105 लोगों को गिरफ्तार किया
- एसेंशियल कमोडिटीज एक्ट के तहत 153 एफआईआर दर्ज कर 148 गिरफ्तारी
- प्रिवेंटिव एक्शन के तहत 39680 लोगों को गिरफ्तार किया
- मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 20 लाख 56 हजार 504 चालान
- अबतक कुल 2 लाख 34 हजार 136 वाहन सीज
- अबतक कुल 40 करोड़ 4 लाख 50 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली
- राजस्थान एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत मास्क नहीं लगाने वाले कुल 4 लाख 43 हजार 281 लोगों के चालान काटे
- बिना मास्क लगाए सामान बेचने वाले कुल 20050 दुकानदारों के चालान काटे
- सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 42113 लोगों के चालान काटे
- सार्वजनिक स्थान पर शराब पीता पाए जाने पर 808
- गुटका-तंबाकू बेचते हुए पाए जाने पर 327 लोगों के चालान काटे
- सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले कुल 13 लाख 95 हजार 827 लोगों के चालान काटे
- अबतक कुल 26 करोड़ 93 लाख 86 हजार 198 रुपए की जुर्माना राशि वसूली