जयपुर.अवैध मादक पदार्थ और अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ओर से चलाए जा रहे दो महत्वपूर्ण ऑपरेशन के तहत कमिश्नरेट स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया है.
पुलिस की मादक पदार्थ और अवैध हथियारों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी जिसके तहत मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सप्लायर्स और पेडलर्स को दबोचा जा रहा है और उनसे भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया जा रहा है. वहीं अवैध हथियारों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ओर से ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन 'आग' चलाया जा रहा है. जिसके तहत हथियार तस्करों पर नकेल कसी जा रही है और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए जा रहे हैं.
एडिशनल डीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी ने बताया कि जयपुर पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक एनडीपीएस एक्ट में कुल 611 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. इसके साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त 774 तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, तस्करों से भारी मात्रा में अलग-अलग किस्म के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं.
पढ़ें:पूनिया ने CM गहलोत को लिखा पत्र, इंदिरा गांधी और भाखड़ा नहर से हनुमानगढ़ के किसानों को पानी उपलब्ध कराने की मांग
इसी प्रकार से अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस की तरफ से कार्रवाई करते हुए आर्म्स एक्ट में 154 प्रकरण दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही हथियारों की तस्करी में लिप्त 206 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनसे 192 हथियार बरामद किए गए हैं.
प्रदेश में बढ़ रहा अपराधों का आंकड़ा
वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 के शुरुआती महीनों में प्रदेश में अपराध के आंकड़ों में वृद्धि दर्ज की गई. वर्ष 2020 की तुलना में वर्ष 2021 के शुरुआती 2 माह में हत्या के प्रकरणों में 25 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके साथ ही हत्या के प्रयास में 20 प्रतिशत, डकैती में 33 प्रतिशत और लूट के प्रकरण में 22 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, वर्ष 2020 में जनवरी और फरवरी माह में प्रदेश में कुल 33095 मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, वर्ष 2021 के जनवरी और फरवरी माह में प्रदेश में कुल 36793 मामले दर्ज किए गए हैं.
वर्ष 2020 और 2021 के जनवरी और फरवरी माह में दर्ज अपराधिक प्रकरणों का विवरण...
- अपराध वर्ष 2020 वर्ष 2021
- हत्या 196 245
- हत्या का प्रयास 241 290
- लूट 204 249
- अपहरण 1139 1304
- बलात्कार 876 1010
- नकबजनी 1227 1274
- चोरी 6096 6360