जयपुर.राजधानी जयपुर में शुक्रवार को अजमेर रोड के एलिवेटेड रोड पर तेज रफ्तार ऑडी कार ने कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से युवक की 30 फीट उछलकर एक मकान की छत पर गिरने से मौत हो गई.
मृतक युवक मांडा राम पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए जयपुर आया था. मांडाराम की मौत के साथ ही उसके परिवार के सपने भी खत्म हो गए. बेटे के सपने पूरे करने के लिए उसकी मां ने गहने गिरवी रखे तो परिवार ने खेत बेच दिया था. परिवार के सपनों को रौंदने वाली आरोपी युवती महज 3 घंटों में जमानत पर रिहा हो गई.
पढ़ें-एलिवेटेड रोड हादसा : Audi कार चालक युवती पुलिस हिरासत में, दूसरी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती
तेज गति में ऑडी कार दौड़ा रही नेहा सोनी को हादसे के बाद पुलिस ने हिरासत में तो लिया, लेकिन महज 3 घंटे में ही उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया. सड़क दुर्घटना को लेकर कानून इतने लचर हैं कि आरोपी को आसानी से जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया जाता है. वहीं, यह पूरा मामला हाईप्रोफाइल होने के चलते आरोपी चालक नेहा सोनी और भी जल्द और आसानी से जमानत पर रिहा कर दिया गया. जब तक पुलिस नेहा सोनी को हिरासत में लेकर दुर्घटना थाने पहुंची, उससे पहले नेहा सोनी के परिजन वकीलों के साथ थाने पहुंच चुके थे.
परिवार को गहरा सदमा
मृतक के भाई ने बताया कि 5-6 साल से मृतक मांडाराम जोधपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा था. परिवार की आर्थिक स्थिति भी बहुत कमजोर है. मांडाराम को पढ़ाने के लिए घर के जेवर भी गिरवी रख दिए. उसकी पढ़ाई के लिए काफी कर्जा भी ले रखा था और अपना खेत भी बेचना पड़ गया. मांडाराम के भविष्य के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था.