जयपुर. मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों के आने से पहले ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाए चाक-चौबंद की है. रिसोर्ट के अंदर पुलिसकर्मियों को सादी वर्दी में और बाहर जगह-जगह में वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्थाएं की चाक-चौबंद पुलिस के आला अधिकारी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए ब्योना विस्टा रिसोर्ट पहुंचे. आमेर थाना पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर मुस्तैद हो गई है. आमेर थाना अधिकारी राजेंद्र सिंह ने ब्योना विस्टा रिसोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रिसोर्ट के अंदर पुलिसकर्मी तैनात किए.
पढ़ें-MP को सियासी संकट से उबारने के लिए अशोक गहलोत फिर बने 'संकट मोचक'
मध्य प्रदेश कांग्रेस के 22 विधायकों और ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद कांग्रेस सरकार पर संकट आ गया है. ऐसे में अब कांग्रेस अपनी सरकार को बचाने में लगी हुई है. वहींं, बीजेपी ने भी अपने विधायकों को गुडगांव के एक होटल में ठहराया है. कांग्रेस के विधायकों को उसी ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में रखा जाएगा, जहां पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के विधायक रुके थे.
जानकार सूत्रों की माने तो ब्यूना विस्टा रिसोर्ट में 50 कमरों की बुकिंग हो चुकी है. वहीं, ये बात भी सामने आ रही है कि यह सभी 50 कमरे राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी के नाम से बुकिंग किए गए हैं.