जयपुर. राजधानी में बीते 15 दिनों में एटीएम लूट और प्रयास के 3 मामले सामने आए है. मुहाना इलाके में एटीएम से लाखों रुपए की लूट हुई तो वहीं विद्याधरनगर और करधनी इलाके में एटीएम लूट का प्रयास हुआ. महज 15 दिन में जयपुर में तीन एटीएम को निशाना बनाना बैंक प्रबंधन पर सवाल खड़े करता हैं.
गनीमत रही की पुलिस की मुस्तैदी के चलते 2 वारदातें तो टल गई. लेकिन आगे ऐसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस ने नाकाबंदी और गश्त बढ़ाई है. बताया जा रहा है कि बैंक प्रबंधन की घोर लापरवाही के चलते वारदात बढ़ रही हैं. कई ATM मशीनों पर लगे सायरन काम नहीं कर रहें तो कहीं सीसीटीवी बंद पड़े हैं. यहां तक की पर्याप्त सुरक्षा कर्मी भी एटीएम की सुरक्षा में नहीं हैं. ऐसे में बदमाशों के लिए एटीएम लूटना सबसे आसान बन जाता है.