राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर कमिश्नरेट में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण - Police Commissioner Anand Srivastava

जयपुर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से ध्वजारोहण किया गया.

Police commissioner hoisted the flag, पुलिस कमिश्नर किया ध्वजारोहण
पुलिस कमिश्नर किया ध्वजारोहण

By

Published : Jan 26, 2021, 12:14 PM IST

जयपुर. 72वें गणतंत्र दिवस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी और उसके साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी मौजूद रहे.

पुलिस कमिश्नर किया ध्वजारोहण

इस मौके पर कमिश्नरेट पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव को पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया और फिर परेड की सलामी ली. वहीं पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तमाम आला अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही पुलिसकर्मियों को मिठाई भी बांटी.

पढ़ें-एक अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस पदक, 13 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी पुलिस पदक से होंगे सम्मानित

इस अवसर पर जयपुर वासियों को भी कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने सभी जयपुर वासियों से अपील की अभी कोरोना पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, इसके लिए मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने उसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी की गाइडलाइन की भी पालना करने की अपील भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details