जयपुर. 72वें गणतंत्र दिवस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में भी कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जहां पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव की ओर से ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी और उसके साथ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी मौजूद रहे.
इस मौके पर कमिश्नरेट पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर श्रीवास्तव को पहले गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद कमिश्नर ने ध्वजारोहण किया और फिर परेड की सलामी ली. वहीं पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तमाम आला अधिकारियों और कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. साथ ही पुलिसकर्मियों को मिठाई भी बांटी.