जयपुर.74वें स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी और इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी मौजूद रहे. ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तमाम आला अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. कमिश्नरेट के अन्य कार्मिक को मिठाई भी बांटी गई.
कमिश्नरेट पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ध्वजारोहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर वासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने सभी जयपुर वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने उसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी की.