राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण - पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया.ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तमाम आला अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

Anand Srivastava hoisted flag in jaipur
जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण

By

Published : Aug 15, 2020, 9:50 AM IST

जयपुर.74वें स्वतंत्रता दिवस पर जयपुर पुलिस कमिश्नरेट परिसर में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान पुलिस कमिश्नरेट के तमाम आला अधिकारी और इसके साथ ही जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चारों जिलों के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी मौजूद रहे. ध्वजारोहण करने के बाद पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने तमाम आला अधिकारियों व कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. कमिश्नरेट के अन्य कार्मिक को मिठाई भी बांटी गई.

जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने किया ध्वजारोहण

कमिश्नरेट पहुंचने पर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. ध्वजारोहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने जयपुर वासियों को स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही उन्होंने सभी जयपुर वासियों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने उसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करने की अपील भी की.

यह भी पढ़ें :स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू का पोट्रेट बनाकर जयपुर की बेटी ने किया याद

आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि एसएमएस स्टेडियम में जो राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. उसमें सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो उसका पूरा ध्यान जयपुर पुलिस के द्वारा रखा जा रहा है. इसके साथ ही कार्यक्रम में लोगों को लाने के लिए बस व अन्य ट्रांसपोर्टेशन की व्यवस्था भी पुलिस के द्वारा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details