राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

67वीं अखिल भारतीय पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता 27 फरवरी से , 38 राज्यों के 3000 प्रतिभागी लेंगे भाग - पुलिस क्लस्टर

67वीं अखिल भारतीय पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 27 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा। पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में किया जाएगा। इस मौके पर कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। राजस्थान पुलिस डीजीपी कपिल गर्ग ने आज पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर अखिल भारतीय पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता की जानकारी दी.

पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता

By

Published : Feb 25, 2019, 11:18 PM IST

जयपुर.67वीं अखिल भारतीय पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 27 फरवरी से 3 मार्च तक किया जाएगा. पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में किया जाएगा. इस मौके पर कुश्ती, कबड्डी, भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. राजस्थान पुलिस डीजीपी कपिल गर्ग ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर अखिल भारतीय पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता की जानकारी दी.
DGP कपिल गर्ग ने बताया कि 27 फरवरी को राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 38 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के साथ केंद्रीय पुलिस संगठनों के खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में लगभग 3000 प्रतिभागी, टीम मैनेजर, वरिष्ठ अधिकारी, जज, रेफरी और प्रतियोगिता निदेशक शामिल होंगे.

पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी के पुलिस ऑडिटोरियम में होगा और भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन आरपीए के ओपन एयर थियेटर में होगा. 67वीं प्रतियोगिता में इस बार पांच खेलों के लिए कुल 24 ट्रॉफी सहित 387 मेडल दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में राजस्थान पुलिस के लगभग 62 पुरुष और 38 महिला सहित कुल 100 खिलाड़ी भाग लेंगे.डीजीपी ने बताया कि प्रतियोगिता में टीम मैनेजर, कोच और खिलाड़ी के रूप में 12 अर्जुन पुरस्कार विजेता खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस प्रतियोगिता में चार पदमश्री से अलंकृत खिलाड़ी भी आ रहे हैं. इनमें सीआरपीएफ की कुंजू रानी देवी, पंजाब पुलिस के कमांडेंट बहादुर सिंह, तेलंगाना के बॉक्सर इंस्पेक्टर जयराम और हिमाचल प्रदेश के कबड्डी खिलाड़ी उपअधीक्षक अजय ठाकुर शामिल होंगे.उनके मुताबिक, राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में प्रतियोगिता में शामिल होने वाले टीम मैनेजर, तकनीकी अधिकारी और कुछ खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. प्रतिभागी टीमों के आवास की व्यवस्था राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर के आस पास स्थित सामुदायिक भवन और अन्य स्थलों पर करवाई गई है. प्रतियोगिता में आने वाली टीमों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए आरपीएस स्टेडियम में केंद्रीय कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है. कंट्रोल रूम द्वारा राउंड द क्लॉक कार्य कर आवास परिवहन और प्रतियोगिता सहित सभी व्यवस्थाओं का समन्वय किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details