राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप: डीजीपी के आदेश पर पुलिस ने 293 रेस्टोरेंट की की चैकिंग, 5 संचालकों को किया गिरफ्तरी

जयपुर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. सोमवार को कार्यवाई करते हुए रिकॉर्डतोड़ 293 रेस्टोरेंट में एक साथ सघन चैकिंग की. इस दौरान पुलिस ने 12 हुक्के, चिलम और फ्लेवर आदि जब्त किए गए. साथ ही 5 संचालकों को गिरफ्तार किया गया.

By

Published : Jan 13, 2020, 3:27 AM IST

जयपुर की खबर, arrests 5 operators
मुडिया से मुखातिब होते पुलिस कमिश्नर

जयपुर.राजधानी जयपुर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध हुक्का बार पर जयपुर पुलिस काफी सख्त है. डीजीपी भूपेंद्र सिंह के सख्त निर्देशों के बाद, देर रात तक जयपुर कमिश्नरेट पुलिस रेस्टोरेंट और कैफ़े को खंगालती नजर आई.

पुलिस ने देर रात शहर के रिकॉर्डतोड़ 293 रेस्टोरेंट में एक साथ सघन चैकिंग की. इनमें से पांच रेस्टोरेंट्स पर अवैध तरीके से हुक्का बार संचालित किया जा रहा था. जहां पर पुलिस ने 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई

दरअसल, पुलिस आयुक्तालय की ओर से 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत नशे के खिलाफ अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई. जहां देर रात्रि में पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक कुमार गुप्ता के सुपर विजन में जयपुर शहर के रेस्टोरेंटो को खंगाला गया.

हालांकि, पुलिस की सख्ती के चलते कई कैफे और रेस्टोरेंट में काफी हद तक अवैध हुक्का बार पर लगाम लगी है. लेकिन अभी भी शहर में कई ऐसी जगहों पर अवैध हुक्का बार संचालित हो रहे हैं. जिसके तहत शहर के 293 में रेस्टोरेंट के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 5 रेस्टोरेंट पर अवैध तरीके से हुक्का बार संचालित किए जा रहे थे.

जहां पर पुलिस ने 12 हुक्के, चिलम और फ्लेवर आदि जब्त किए हैं. साथ ही 5 संचालकों को भी गिरफ्तार किया. बता दें कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ पुलिस शहर के कैफे और रेस्टोरेंट पर अपने बोगस ग्राहक भेज कर पहले सूचना को पुख्ता करवाती है और उसके बाद रेड मारती है.

पढ़ें:जयपुरः देशी घी ब्रांड के नाम पर नकली घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार

जिनमें अधिकतर देखा जाता है कि युवक और युवतियां हुक्के का हुल्लड़ धुंए में उड़ाते नजर आते हैं. जिन पर पुलिस कोटपा एक्ट में कार्रवाई तो करती है. लेकिन फिर उसी जगह हुक्का बार शुरू हो जाता है. ऐसा अमूमन कई कार्रवाई के बाद भी देखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details