जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के पेपर आउट (REET Paper Leak) मामले को लेकर आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं ने गुरुवार रात को शहीद स्मारक पर 24 घंटे की भूख हड़ताल का ऐलान किया. इसके कुछ ही देर बाद पुलिस ने लाठियां फटकार कर बेरोजगारों को मौके से खदेड़ दिया. इसमें कुछ युवा चोटिल भी हुए हैं. इस मामले को लेकर भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा (MP Kirodi Lal Meena) ने सरकार को ललकारते हुए शहीद स्मारक पर पहुंचने की बात कही है.
रीट परीक्षा का पेपर आउट होने के विरोध में बेरोजगारों ने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के जन्मदिन 1 अक्टूबर पर 24 घंटे की भूख हड़ताल का ऐलान किया. वे गुरुवार रात से ही भूख हड़ताल पर बैठ गए. इस पर पुलिस ने लाठियां फटकारते हुए युवाओं को शहीद स्मारक से खदेड़ा. इसमें कुछ युवा चोटिल भी हुए हैं.
पढ़ें.राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए भाजपा में शामिल