राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटपूतली : अवैध हथकड़ी शराब के खिलाफ पुलिस का एक्शन...ताबड़तोड़ कार्रवाई कर हजारों लीटर वाश की नष्ट - Illegal liquor campaign rajasthan

डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कोटपूतली, पनियाला, सरूण्ड, प्रागपुरा थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही को अंजाम दिया.

राजस्थान अवैध शराब पुलिस अभियान,  कोटपूतली पुलिस अभियान,  Kotputli Police Campaign,  Illegal liquor campaign rajasthan,  Kotputli Police Illegal Liquor Campaign
कोटपूतली में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान

By

Published : Jan 16, 2021, 10:45 PM IST

कोटपूतली (जयपुर). क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 हजार 300 लीटर वाश नष्ट कर दी. वहीं कुछ लीटर हथकड़ शराब भी जप्त की गई. एएसपी रामकुमार कस्वां ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और एसपी जयपुर ग्रामीण के आदेशानुसार डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ कोटपूतली, पनियाला, सरूण्ड, प्रागपुरा थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही को अंजाम दिया.

कोटपूतली में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान

पनियाला थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में ग्राम करवास में कई स्थानों पर हथकड़ शराब बनाने में प्रयुक्त लगभग 2 हजार लीटर वाश मटकों में दबी मिली. जिसे मौके पर ही ग्रामीणों के समक्ष नष्ट किया गया. वहां पर कंजर बस्ती में तारा देवी पत्नी कैलाश कंजर से प्लास्टिक की पीपी में बेचने के लिए रखी 4 लीटर अवैध हथकड़ शराब जप्त की गई. इस दौरान तारा देवी मौके से फरार हो गई. जिसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

पढ़ें-जोधपुर : अवैध शराब की बिक्री व निर्माण के विरुद्ध पुलिस और आबकारी विभाग ने चलाया सर्च अभियान

एएसपी कस्वां ने बताया कि इसी प्रकार प्रागपुरा थाना प्रभारी बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मीणों की ढ़ाणी तनमण्ढ़ा के पास नालों के पास एक बडा ड्रम और दो मटकों में लगभग 300 लीटर हथकड़ शराब पाई. जिसे मौके पर ही नष्ट किया. हथकड शराब के संदर्भ में सूचना एकत्रित कर पुलिस की ओर से प्रभावी कार्यवाही की जा रही है. पुलिस ने बताया कि अवैध रूप से हथकड़ शराब रखने, बेचने और परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ा रुख अपनाते हुए कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details