जयपुर.कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में लगातार बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते विदेश से आए नागरिकों की लगातार स्क्रीनिंग भी की जा रही है.
सऊदी अरब से आए युवक का मेडिकल चेकअप राजधानी जयपुर में शुक्रवार को सऊदी अरब से आए एक युवक को पुलिस की टीम ने रोका और पुलिस के द्वारा मेडिकल टीम को बुलाकर युवक का स्वास्थ्य चेकअप किया गया.
पढ़ें:CORONA के खिलाफ जंग में 'भारी' पड़ रहा भीलवाड़ा, 26 संक्रमितों में से 15 ठीक होकर घर लौटे
जानकारी के अनुसार युवक अपनी मोटरसाइकिल से राजधानी के गांधीनगर मोड़ पर घूम रहा था, ऐसे में उसकी मोटरसाइकिल को भी सैनिटाइज किया गया है.
हालांकि, अभी युवक को मेडिकल टीम के द्वारा आइसोलेट कर लिया गया है और उसको एसएमएस अस्पताल ले जाया गया है.