जयपुर. राजधानी के बनीपार्क थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अंतरराज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराई गई नकदी, एक पिस्टल और इसके साथ ही नकब बरामद किया है.
अंतर्राज्यीय नकबजन गिरोह का पर्दाफाश बता दें कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान गिरोह के दो शातिर बदमाशों को दबोचा और फिर उनसे हुई पूछताछ के आधार पर गिरोह में शामिल दो अन्य शातिर बदमाशों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपियों ने राजधानी में 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.
पढ़ेंः नवजातों को 'निगलता' कोटा का जेके लोन अस्पताल, दो दिन में 9 और बच्चों की मौत ; आंकड़ा पहुंचा 100
डीसीपी वेस्ट कावेंद्र सागर ने बताया कि 5 अगस्त 2019 को राजस्थान सफल अपार्टमेंट में गिरोह के सदस्यों ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देते हुए 50 हजार रुपए की नकदी और एक लाइसेंसी विदेशी पिस्टल चुराई थी. जिस पर स्पेशल टीम का गठन किया गया और टीम ने नाकाबंदी के दौरान मंगलवार रात को आनंद शर्मा और विनोद प्रजापति नामक दो बदमाशों को दबोचा गया. जिनके पास से 47 हजार रुपए की नकदी बरामद हुई है.
पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दिल्ली से विनोद प्रजापति और पुष्पेंद्र उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार किया है. जयपुर से चुराई गई विदेशी पिस्टल को पुलिस ने पुष्पेंद्र उर्फ बिट्टू के पास से बरामद किया है. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरोह का सरगना आनंद शर्मा है, जो चोरी के मामले में पूर्व में भी अहमदाबाद और ग्वालियर में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है.
पढ़ेंः स्पेशल: तापमान, Oxygen और ग्लूकोज की कमी से दम तोड़ रहे बच्चे...
साथ ही बताया कि आरोपी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ ग्वालियर से ट्रेन में सफर कर जयपुर आते है और फिर दिन भर शहर के अलग-अलग इलाकों में विभिन्न कार्यालय और दुकानों की रैकी करने के बाद देर रात को चोरी की वारदात को अंजाम देते है. फिलहाल चारों बदमाशों से पूछताछ जारी है, जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.