जयपुर. शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने अलग-अलग पारियों में नाकाबंदी करते हुए प्रोटोकॉल की पालना कराने के निर्देश जारी किए हैं. इस दौरान सभी थाना इलाकों में नाकाबंदी की जा रही है और नाकाबंदी के साथ ही शाम को पुलिस के अधिकारियों द्वारा गश्त कर बाजार बंद कराने का काम भी करवाया जा रहा है.
जयपुर में कोरोना को लेकर नाकाबंदी इसके साथ ही रात्रि कर्फ्यू की पालना के लिए पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है और जो भी व्यक्ति कर्फ्यू की अवहेलना करता हुआ पाया जा रहा है. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए राजधानी जयपुर में दोपहर में प्रत्येक थाना अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर रहा है. बता दें कि दोपहर में कुल 85 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है.
इसके साथ ही शाम को 6 बजे से लेकर 8 बजे तक तमाम थाना अधिकारी और एसीपी रैंक के अधिकारी इलाके में गश्त कर रहे हैं और निर्धारित समय के बाद भी जो दुकानें खुली हुई मिल रही है, उन्हें बंद कराया जा रहा है. रात 8 बजे से लेकर 10 बजे तक 70 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. जिसमें रात्रि कर्फ्यू की पालना करवाई जा रही है और इस दौरान जो भी व्यक्ति कर्फ्यू की अवहेलना करता हुआ पाया जा रहा है. उसके वाहन को सीज करने के साथ ही चालान काटने की कार्रवाई की जा रही है.
पढे़ं-मौज-मस्ती और शराब पार्टी के लिए पेट्रोल पंप लूटने की रच रहे थे साजिश...पुलिस ने 6 को दबोचा
साथ ही शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा भी 55 स्थानों पर नाकाबंदी की जा रही है. इस प्रकार से शाम के वक्त राजधानी जयपुर में लगभग 150 स्थानों पर नाकाबंदी जारी रहेगी. इसके साथ ही रात 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक 90 स्थानों पर नाकाबंदी रहेगी जिसमें प्रत्येक थाने की चेतक द्वारा भी नाकाबंदी की जाएगी.