जयपुर.कोरोना बचाव के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत पुलिस बैंड के जवानों ने जयपुर में मार्च पास्ट किया. न्यू गेट से त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ तक मार्च पास्ट कर पुलिस बैंड के जवानों ने जागरूकता का संदेश दिया.
बता दें कि, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त और निर्भया टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीणा के नेतृत्व में पुलिस बैंड के जवानों ने मार्च पास्ट कर शहरवासियों को जागरूक किया. बैंड के जवानों ने हाथो में तख्तियां लेकर पुलिस प्रशासन कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध है, सोशल मीडिया के भ्रामक संदेशों पर ध्यान न दें, साबुन से बार बार हाथ धोयें, कोरोना खत्म नहीं हुआ है बचाव के लिए आपकी सावधानी और सहयोग जरूरी है, बाहर निकल तो मास्क जरूर पहनें, हमारी छोटी सी लापरवाही कोरोना संक्रमण बढ़ा सकती हैं, बुखार-खांसी-सांस की तकलीफ होने पर अस्पताल जाए, एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखने जैसे स्लोगनों के माध्यम से संदेश दिया.
पुलिस के जवानों ने मार्च पास्ट कर दिया जागरूकता का संदेश वहीं पुलिस बैंड की मधुर स्वर लहरियां बिखेरकर कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता का संदेश दिया. इस दौरान बैंड की मार्च पास्ट शहरवासियों के लिये आकर्षण का केंद्र रहा. इसी कड़ी में ट्रैफिक पुलिस जयपुर ने भी कोविड-19 महामारी के संबन्ध में जन-जागरण अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को कोविड-19 महामारी और यातायात जागरूकता के लिए आवश्यक जानकारी प्रदर्शित वाहन रैली भी निकाली गई. जिसको ट्रैफिक पुलिस दक्षिण की निरीक्षक रसाली मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
ये पढ़ें:Exclusive: NIMS के चेयरमैन डॉ. बीएस तोमर से सुनिए किस तरह किया गया 'कोरोनिल' का क्लिनिकल ट्रायल
रैली के माध्यम से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से छाबरा चौराहा श्याम नगर, किंग्स रोड होते हुए निर्माण नगर मोड तक वाहन रैली में डबल डेकर बस, जागरूकता मोबाइल वैन, यातायात प्रियदर्शिनी वाहन और यातायात पुलिस अधिकारियों के वाहनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाकर ऑडियो संदेश, संबंधित स्लोगन लिखी हुये पट्टिकाओं, कोरोना वायरस व यमराज के काल्पनिक पात्रों द्वारा मनोरंजन तरीके के माध्यम से आमजन को सामान्य स्वच्छता, हाथ धुलाई, दो गज की दूरी, मास्क लगाने के साथ ही ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया. वहीं निर्माण नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी जागरूकता संदेश दिया गया.