जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना काल में राजस्थान सरकार की ओर से लागू किए गए मॉडिफाइड लॉकडाउन को लेकर कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों में अनेक तरह की असमंजस देखी जा रही थी. मॉडिफाइड लॉकडाउन लागू होने के बाद कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों में इस बात को लेकर असमंजस थी कि उनके क्षेत्र में भी अनेक तरह की चीजों में छूट दी जाएगी. जिसके चलते कई लोग अपनी दुकानें खोलने के लिए कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में बाहर भी निकल आए. जिनसे पुलिस के आला अधिकारियों ने समझाइश कर वास्तविक स्थिति से अवगत करवाया.
पुलिस ने किया कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में रहने वाले लोगों को पाबंद पढ़ें-समर्थन मूल्य पर तत्काल खरीद शुरू करे प्रदेश सरकारः वसुंधरा राजे
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया कि कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में और विशेषकर हॉटस्पॉट क्षेत्र में लोगों में इस बात को लेकर असमंजस थी की मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान उनके क्षेत्र में भी राशन, मेडिसिन और अन्य आवश्यक वस्तुओं की दुकान खुलेंगी. लेकिन हॉटस्पॉट और कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में किसी भी तरह की ढील देने का प्रावधान मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान नहीं किया गया है.
शराब और ड्रग्स माफियाओं पर नकेल कसने के दिए आदेश
एडीजी क्राइम बीएल सोनी ने बताया की लॉकडाउन के दौरान प्रदेश में शराब माफिया और ड्रग्स माफिया काफी एक्टिव हुए हैं. इसे देखते हुए पुलिस मुख्यालय से आला अधिकारी की ओर से तमाम रेंज आईजी और सभी जिला एसपी को शराब माफिया व ड्रग माफिया पर कड़ी निगरानी रखने और माफियाओं पर नकेल कसने के आदेश जारी किए गए हैं. साथ ही एसओजी के सुपरविजन में काम कर रही सभी जिलों की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को भी शराब और ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं.