जयपुर. जिले के जवाहर नगर थाना इलाके में 27 मई को स्कूटी सवार मां-बेटी को लात मारकर नीचे गिराने और पर्स व मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार (Police arrested Two vicious crooks) किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर बदमाश आदतन अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध पूर्व में 22 अपराधिक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है.
डीसीपी ईस्ट प्रह्लाद सिंह ने बताया कि 27 मई को राजापार्क निवासी अंबिका अरोड़ा अपनी मां इंदु अरोड़ा के साथ स्कूटी पर सवार होकर शॉपिंग के लिए निकली थी. तभी पंचवटी पुलिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूटी में पीछे बैठी इंदु के हाथ से पर्स और मोबाइल छीना था. इसके बाद अंबिका और इंदु ने स्कूटी से बदमाशों का पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने लात मारकर दोनों मां-बेटी को स्कूटी से नीचे गिरा दिया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. इंदु को दोनों पैरों में फ्रैक्चर हुआ है और एक पैर में ऑपरेशन करके रॉड डाली गई है, जिन्हें 2 महीने तक बैड रेस्ट करने के लिए कहा गया है.
प्रह्लाद सिंह, डीसीपी,जयपुर ईस्ट पढ़े:Police Action in Jaipur : मध्यप्रदेश के भिंड-मुरैना से जयपुर आए 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार, बैंक में डकैती डालने की थी साजिश
सीसीटीवी फुटेज से आईडेंटिफाई किए बदमाश: स्नेचिंग की संगीन वारदात घटित होने के बाद कमिश्नरेट स्पेशल टीम और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ईस्ट बदमाशों की तलाश में जुट गई. सबसे पहले वारदात स्थल के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर बदमाशों को आईडेंटिफाई किया गया. पुलिस ने तकरीबन 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज अभय कमांड सेंटर से खंगाली और साइबर सेल की मदद से दोनों बदमाशों को आईडेंटिफाई कर उनकी लोकेशन का पता लगाया गया. इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश विशाल उर्फ नकचा और संजय उर्फ डेमो गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक, लूटा गया मोबाइल व पर्स बरामद किया है.
बाइक चुराते और देते वारदात को अंजाम: प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि गैंग में शामिल शातिर बदमाश विशाल सुभाष चौक थाने का हिस्ट्रीशीटर है. जिसके खिलाफ राजधानी के अलग-अलग थाना इलाकों में स्नेचिंग, लूट व चोरी के 13 प्रकरण दर्ज हैं. वहीं गैंग में शामिल दूसरा बदमाश संजय भी शातिर बदमाश है. जिसके खिलाफ जयपुर के अलग-अलग थानों में चोरी, लूट और स्नेचिंग के 8 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपियों से हुई प्रारंभिक पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाश बाइक चुराने या लूटने की वारदात को अंजाम देते हैं और उसके बाद फिर लूटी या चुराई गई बाइक से स्नेचिंग की वारदात करते हैं. बदमाशों द्वारा 27 मई को स्कूटी सवार मां-बेटी के साथ की गई स्नेचिंग की वारदात को जिस बाइक पर सवार होकर अंजाम दिया गया, उस बाइक को भी बदमाशों ने 25 मई को नाहरगढ़ थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया है. दोनों शातिर बदमाश नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए ही वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है.
पढ़े:डरा धमकाकर रंगदारी और फिरौती मांगने वाले 17 बदमाश गिरफ्तार, हार्डकोर अपराधियों को फरारी कटवाने का भी करते थे काम
बेटी ने दिया जयपुर पुलिस को धन्यवाद: स्नेचिंग की वारदात में गंभीर रूप से घायल हुई अंबिका अरोड़ा की स्थिति अब पहले से काफी बेहतर है. जिसने प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने और लूटा हुआ सामान रिकवर करने पर जयपुर पुलिस को धन्यवाद दिया है. अंबिका ने कहा कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस का पूरा सहयोग रहा और अस्पताल व घर पर आकर पुलिस लगातार उनसे बातचीत करती रही. साथ ही बदमाशों को जल्द पकड़ने का जो वादा पुलिस ने किया उसे पुलिस ने निभाया. अंबिका ने बताया कि जब बदमाशों ने उनकी स्कूटी को लात मारकर नीचे गिराया तो हादसे में दोनों मां-बेटी गंभीर रूप से घायल होने के बाद बेहोश हो गई. जब दोनों को होश आया तो उन्होंने खुद को अस्पताल में पाया. जहां पर पुलिस पहुंची और उनसे घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली. फिर कार्रवाई करते हुए आज बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया.