जयपुर.राजधानी जयपुर में बड़े पैमाने पर वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. गलता गेट थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Police arrested two vehicle thieves) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं.
पुलिस ने दोनों आरोपी विशाल डंडोरिया और सागर को गिरफ्तार किया है. आरोपी विशाल वाहन चोरी करके सागर को औने पौने दामों में बेचान करता था. आरोपी विशाल वाहन चोरी करने के लिए मास्टर चाबी का प्रयोग करके पलक झपकते ही गाड़ी लेकर फरार हो जाता था. गलता गेट थाना इलाके में अरुण शर्मा नाम के व्यक्ति की एक स्कूटी चोरी हुई थी. पीड़ित ने पुलिस में चोरी का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामले में जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी विशाल को पुलिस ने दबोच लिया. आरोपी विशाल से पूछताछ हुई तो उसने चोरी के दुपहिया वाहन सागर को बेचना कबूला.