जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में सांगानेरी गेट बालाजी मंदिर के महंत के घर हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो नकबजन को गिरफ्तार (Police arrested two thieves) किया है. थानाधिकारी दिलीप सोनी ने बताया कि 15 मार्च को आरोपियों ने मानसरोवर थाना इलाके के मांगयावास में सालासर एंक्लेव में रहने वाले सांगानेरी गेट मंदिर के महंत दिनेश शर्मा के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने अलमारी के ताले तोड़कर 12 लाख रुपए की नकदी, 20 तोला सोने के जेवरात, प्रॉपर्टी के दस्तावेज और एफडी के कागज चुराए लिए थे. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर शनिवार को भीलवाड़ा में कनेछन कला गांव में दबिश देकर कमलेश और सत्यनारायण को गिरफ्तार किया.
jaipur crime news: पुलिस ने महंत के घर चोरी की वारदात का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार - ETV bharat rajasthn news
जयपुर के सांगानेरी गेट बालाजी मंदिर के मंहत के घर हुई लाखों रुपए की चोरी मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (Police arrested two thieves) किया है. 15 मार्च को चोर सांगानेरी गेट मंदिर के महंत दिनेश शर्मा के मकान से 12 लाख रुपए नकदी और 20 तोला सोने के जेवर और प्रॉपर्टी के दस्तावेज सहित एफडी के कागज चोरी कर ले गए थे.
आरोपियों से हुई प्रारंभ पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी भीलवाड़ा से कार में सवार होकर जयपुर पहुंचते थे. इसके बाद राजधानी के पॉश इलाकों में घूमकर सूने मकानों की रेकी करते और जिन घरों के बाहर ताले लगे होते वहां चोरी की वारदात को अंजाम देकर फिर से कार से गांव लौट जाते थे. आरोपी अबतक 12 से से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ में करने में जुटी है. जिसमें अनेक वारदातों का खुलासा होने की संभावना है. इसके साथ ही महंत के घर से चुराई गई नकदी व आभूषण को बरामद करने का प्रयास पुलिस कर रही है.
पढ़े:चूरू: 24 फरवरी को व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा...2 गिरफ्तार