जयपुर. राजधानी की विधायक पुरी थाना पुलिस ने 20 मार्च को दो छात्र गुटों में हुई लड़ाई को लेकर एफआईआर तो दर्ज की थी, लेकिन रसूख के चलते किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की. लंबे समय तक प्रकरण में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो आपस में झगड़ने वाले छात्र गुटों में से ही एक छात्र ने सोशल मीडिया पर लड़ाई का वीडियो वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर लड़ाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस में खलबली मच गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग में 2 छात्रों को गिरफ्तार कर इतिश्री कर ली.
बता दें कि विधायक पुरी थाना इलाके में स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज के बाहर 20 मार्च की दोपहर 2 छात्र गुट आपस में भिड़े थे. एक छात्र गुट में नागौर क्षेत्र के विधायक का बेटा भी शामिल था. ऐसे में रसूख के चलते पुलिस ने प्रकरण में कोई भी कार्रवाई नहीं की. छात्र गुटों के बीच में हुए झगड़े के प्रकरण को लेकर दोनों छात्र गुटों की तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध विधायकपुरी थाने में प्रकरण दर्ज करवाया गया था, जिसमें एक गुट के हार्दिक शर्मा, प्रतीक बेनीवाल और दूसरे गुट के भानु प्रताप सूर्यवंशी व हार्दिक शर्मा के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की गई. बुधवार को सोशल मीडिया पर दोनों छात्र गुटों के बीच में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शांति भंग के आरोप में धीरज शर्मा और हार्दिक शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.