राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Two Mobile Thieves Arrested: मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दाफाश, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार, 30 लाख के मोबाइल बरामद - ETV bharat Rajasthan news

जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में बुधवार को पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया (Police arrested two miscreants of mobile robbery gang) है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 30 लाख रुपए के 93 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल व्यवसायी सलीम से लाखों रूपए के मोबाइल लूटे थे.

Police arrested two miscreants of mobile robbery gang
पुलिस की गिरफ्त में शातिर बदमाश

By

Published : May 25, 2022, 11:16 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर इलाके में पुलिस ने मोबाइल लूट करने वाली गैंग का पर्दापाश किया है. पुलिस बुधवार को दो मोबाइल चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (Police arrested two miscreants of mobile robbery gang) है. पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी शाकिब और लमू हैं. पुलिस की मानें तो इन बदमाशों ने योजनाबद्ध तरीके से मोबाइल व्यवसायी सलीम से लाखों रूपए के मोबाइल लूटे थे. इस संबंध में पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराया गया था.

डीसीपी नॉर्थ परिस देशमुख के मुताबिक पीड़ित ने 21 नवंबर 2021 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. इसमें बताया था कि पीड़ित ने कमीशन पर मोबाइल बेचने के लिए करीब 125 फोन लिए थे. इन मोबाइल फोनों को जयपुर में बेचने के लिए अपने रिश्तेदार तय्यैब हुसैन से संपर्क किया. तय्यैब हुसैन ने झांसे में लेकर नाई की थड़ी स्थित अपने घर पर बुलाया. तय्यैब हुसैन ने अचानक कुछ युवकों को बुलाकर पुलिस रेड पड़ने का झांसा देकर युवक तारीक की कार में पीड़ित को बैठा दिया. आरोपी तयैब हुसैन ने बेचने वाले मोबाइल फोनों के अलावा पीड़ित और पीड़ित के साथी अन्य युवक का मोबाइल फोन भी ले लिया. मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शाकिब और लमू को गिरफ्तार कर लूटे गए करीब 30 लाख रूपए के 93 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इससे पहले पुलिस मुख्य आरोपी तैय्यब हुसैन को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़े:Police Action on Mobile Thieves: चोरी और गुमशुदा 376 मोबाइल बरामद, महाराष्ट्र के दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ करके गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. आरोपियो से पूछताछ के दौरान कई खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल जयसिंहपुरा खोर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details