जयपुर. पुलिस ने राजधानी में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज हैं. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से कुल तीन पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े दो बदमाश, 3 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद - जयपुर
जयपुर में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 3 पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बरामद पिस्टल में से एक विदेशी और दो देशी पिस्टल हैं.
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी काफी खूंखार प्रकृति के हैं. मंगलवार एक आरोपी अवैध हथियार की डिलीवरी करने जयपुर पहुंचा था. उसे ये हथियार एक दूसरे शातिर बदमाश को देना था. इस दौरान मुखबिर के जरिए इसकी सूचना पुलिस तक पहुंच गई. मौके पर पहुंची राजधानी की प्रताप नगर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने एक शातिर बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोच लिया. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों के पास से कुल तीन पिस्टल बरामद हुई है. बरामद पिस्टल में से एक विदेशी और दो देशी पिस्टल हैं. इसके साथ ही उनके पास से 12 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी गुलशन बिहारी उर्फ राहुल को एक लग्जरी कार के साथ गिरफ्तार किया गया है. वहीं आरोपी से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ कि वह राजधानी के मानसरोवर में स्थित मुहाना मंडी के पास रहने वाले शातिर बदमाश टिंचू उर्फ संजीव को हथियारों की डिलीवरी करने जयपुर आया है. जिस पर पुलिस की स्पेशल टीम ने दबिश देकर शातिर बदमाश टिचू उर्फ संजीव को भी गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से भी पुलिस ने एक हथियार बरामद किया. पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों शातिर बदमाशों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट आदि विभिन्न अपराधिक प्रकरण दर्ज है. फिलहाल दोनों आरोपी से पूछताछ जारी है.