जयपुर. राजधानी के मानसरोवर थाना इलाके में मंगलवार देर रात थड़ी पर सरिए से वार कर युवक की हत्या करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी थड़ी संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.
सिगरेट को लेकर विवाद में युवक की हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार - विवाद
जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके में सिगरेट के रेट को लेकर विवाद में युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने थड़ी संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
दरअसल, मानसरोवर इलाके में बदरवास स्थित वर्धमान नगर चौराहे पर नरेंद्र सिंह अपने कुछ साथियों के साथ चाय पीने आया और उसने दुकानदार गणेश यादव से सिगरेट मांगी. इस दौरान सिगरेट की रेट को लेकर नरेंद्र और गणेश के बीच में विवाद हो गया. जो देखते ही देखते धक्का-मुक्की में तब्दील हो गया. तभी आवेश में आकर गणेश यादव और उसके मित्र भानु प्रताप सिंह ने नरेंद्र पर सरिए से जानलेवा हमला कर दिया. जिसके चलते नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे उसके साथी एसएमएस अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गणेश यादव और भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया.