जयपुर.राजधानी जयपुर की सांगानेर थाना पुलिस ने 3 शातिर वाहन चोर और नकबजनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल, 2 लैपटॉप और 2 कंप्यूटर समेत आधा दर्जन कैमरे बरामद किए हैं. आरोपियों ने वाहन चोरी और नकबजनी की करीब आधा दर्जन वारदातें करना कबूल किया है. पुलिस ने चोरी के मामले में जगतपुरा निवासी आरोपी रोहित, जवाहर नगर निवासी दिवेश और दीपक उर्फ देव को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के मुताबिक पीड़ित शंकरलाल ने सांगानेर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर स्पेशल टीम का गठन किया. वाहन चोरी और नकबजनी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए और आरोपियों की धरपकड़ के लिए एसीपी सांगानेर नेमीचंद खारिया और सांगानेर थाना अधिकारी हरिसिंह के नेतृत्व में स्पेशल टीम का गठन किया गया. पुलिस की स्पेशल टीम में सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की.
पढ़ें-अवैध बायोडीजल के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, 11 हजार लीटर बायोडीजल बरामद, 3 आरोपी गिरफ्तार
मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी की गई मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार होकर सांगानेर कस्बे की तरफ हल्दीघाटी की तरफ आ रहे हैं. तीनों शरीर से दुबले पतले हैं. इस सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम ने नाकाबंदी करके बताए गए हुलिए के हिसाब से तीनों आरोपियों को मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हुए देख लिया. इस दौरान आरोपी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन पुलिस की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
चरस के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. राजधानी जयपुर की प्रताप नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चरस के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रत्यय सिंह और यश वशिष्ठ को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 15 ग्राम चरस बरामद किया गया है. डीसीपी ईस्ट अभिजीत सिंह के निर्देशन में प्रताप नगर थाना अधिकारी श्रीमोहन मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
जुआ खेलते हुए 17 आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की सुभाष चौक थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सुभाष चौक थाना अधिकारी भूरी सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मोहल्ला शेखान हनीफ पन्निगर के मकान में दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया है. जहां पर 17 आरोपी गिरफ्तार किए और तीन आरोपी फरार हो गए. फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 42800 रुपये बरामद किए हैं.
हाथी गांव से चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार
राजधानी जयपुर की आमेर थाना पुलिस ने हाथी गांव से चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. हाथी गांव से वनपाल द्वारा थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि हाथी गांव स्थित गेस्ट हाउस से एक केंट का आरो और एक माइक्रो ओवन चोरी हो गया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी चोरी का सामान बेचने की फिराक में घूम रहा था. एएसआई मोहनलाल के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आरोपी यूनुस को गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया गया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.