राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश...तीन शातिर चोरों के साथ 2 बाइक बरामद - two vehicles recovered

जयपुर की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वाहन चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. जिसके चलते गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनसे दो चोरी के वाहन भी बरामद हुए हैं.

जयपुर न्यूज, Jaipur News, पुलिस की कार्रवाई, Police action, वाहन चोरी , vehicle theft,

By

Published : Sep 11, 2019, 9:00 PM IST

जयपुर.राजधानी की जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके चलते पुलिस ने वाहन चोरी करने वाली गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने गिरफ्त में आए बदमाशों के पास से चोरी के दो वाहन भी बरामद किए हैं.

पुलिस ने वाहन चोरी गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया

बता दें कि पुलिस ने वाहन चोरी की गैंग में शामिल प्रमोद मीणा, राहुल मीणा और रूप सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने 1 दर्जन से अधिक वाहन चुराने की वारदातों को अंजाम देने की बात भी कबूली है.

दरअसल, जवाहर सर्किल इलाके में बढ़ती वाहन चोरी की वारदातों को देखते हुए पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर गौरव टावर के आसपास तैनात किया. जहां पुलिसकर्मी सादा वस्त्रों में संदिग्धों पर लगातार अपनी नजर बनाए हुए थे और इसी दौरान वाहन चोर गिरोह के तीनों शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

यह भी पढे़ं : प्रदेश भर में 24 घंटे के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी

बता दें कि गैंग के सदस्य गौरव टावर के पास पार्किंग से वाहन चुराने की फिराक में घूम रहे थे और इसी दौरान पुलिस ने तीनों को दबोच लिया. पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में अनेक वारदातों पर से पर्दा उठने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details