जयपुर. राजधानी शाम नगर थाना पुलिस ने एक 14 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामला दर्ज होने के 24 घंटे के बाद आरोपी को दबोचा है. आरोपी पर आरोप है कि उसने नाबालिग से सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती गांठकर जाल में फंसाया. फिर फ्लैट में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
बता दें कि गिरफ्तार आरोपी का नाम कानोता निवासी परीक्षित राज बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने एक सोशल मीडिया के जरिए किशोरी से दोस्ती की. जिसके बाद उसने दोस्ती की आड़ में किशोरी को मिलने के लिए शाम नगर इलाके के एक रेस्टोरेंट में बुलाया. जहां पर आरोपी ने किशोरी को बहला-फुसलाकर अपने साथ एक फ्लैट पर ले गया. इस दौरान आरोपी ने नाबालिग को डरा धमका कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़िता ने अपने परिजनों को पूरी आपबीती बताई. पीड़ित बच्ची के बताए जाने पर परिजनों ने श्याम नगर थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद श्याम नगर थाना प्रभारी संतरा मीणा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को सिविल लाइन इलाके से दबोच लिया.